What is Internet in simple words जाने हिंदी में…. and ( इंटरनेट के फायदे और नुकसान) Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi

 Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में simple words में  What is Internet  हिंदी में and इंटरनेट के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Internet ) हिंदी में…. बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-


What is internet ?


Internet एक महाजाल है. Internet दुनिया का सबसे बड़ा और Busy network है|

यह सभी network का एक network है और प्रत्येक network को  लाखों computers, server, router और personal, public, business और government network को electronic, wireless और optical technology  से connected  हैं।

Internet को हिंदी में ‘अंतरजाल‘ कहते है. अगर सीधे शब्दों में कहे तो दुनिया के computers आपस में जुड़ना ही Internet है.

जब यह network (Internet) स्थापित हो जाता है तो हम एक विशाल जाल का हिस्सा हो जाते है जिसेे Global Network कहते हैं और इस network से जुडें किसी भी computer में उपलब्ध कोई भी सूचना अपने computer में प्राप्त कर सकते है. internet से जुडे हुए प्रत्येक computer की एक अलग पहचान होती हैं. इस विशेष पहचान (Unique Identity) को IP Address कहा जाता हैं. IP Address गणितिय संख्याओं का एक Unique Set होता हैं (जैसे 103.195.185.222) जो उस कम्प्युटर की location बताता हैं|

IP Address को Domain Name Server यानि DNS द्वारा एक नाम दिया जाता हैं जो उस IP Address को Represent करता हैं.

जैसे https://www.itpolynotes.com एक Domain Name हैं जो किसी कम्प्युटर लोकेशन का नाम हैं.

जिसे domain  name server किसी IP Address यानि कम्प्युटर से जोड देते हैं|



 Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi

(इंटरनेट के फायदे और नुकसान:-


Advantages of Internet in Hindi:-

1.Online Bills:-

internet की मदद से आसानी से हम घर बैठे अपने सभी बिलों का भुगतान कर सकते हैं. internet पर हम क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से कुछ ही मिनटों में बिजली, telephone, DTH, या online shopping के सभी  बिलों का भुगतान(pay) कर सकते हैं।

2.Send and receive information:-

भले ही आप विश्व के किसी भी कोने में बैठे हो एक जगह से दूसरी जगह कई प्रकार की जानकारियाँ या सूचना कुछ ही सेकंड में भेज और प्राप्त कर सकते हैं। आज internet पर voice call, वॉइस मैसेज, E-mail, video call,  कर सकते हैं और साथी कई प्रकार के अन्य files को  भी भेज सकते हैं

3) Banking:-

internet के आने  बाद अब आपको अपने bank  में जाने कि जरूरत बिल्‍कुल भी नहीं हैं।

आप कहीं से भी अपने bank को online access कर सकते हैं और ट्रांन्ज़ैक्शन transaction कर सकते हैं या Bill Payment कर सकते हैं।

4) Shopping:

online shopping internet का एक और बड़ा advantage है।

आप internet पर किसी भी चिज को खरीद सकते हैं। यह दुकान में जाकर खरीदारी करने से कई गुना फायदेमंद होता हैं, क्‍योकि इसमें आपका समय बचता हैं,

आप जिसे खरीदना चा‍हते हैं उसकी किमत की तुलना कई वेबसाइट पर कर सकते हैं।

5) Selling And Making Money:-

आप अपने बिजनेस को internet से भी रन कर सकते हैं। इसका बडा फायदा यह होता हैं कि‍ इसके लिए आपको न तो महेंगे दुकान को खरीदने की जरूरत होती हैं और न हीं मैन पॉवर की।

6) Entertainment:-

internet प्रत्येक व्यक्ति को एंटरटेनमेंट की अंतहीन आपूर्ति करता है,

जिसमें वीडियो देखने, फिल्म देखने, म्‍युजिक सुनने, और यहां तक कि ऑनलाइन गेम्‍स भी शामिल है।

7) Cloud computing:-

Cloud computing के माध्‍यम से आप अपना data cloud storageपर रख सकते हैं जिसे आप कहीं से भी एक्‍सेस कर सकते हैं।


Disadvantages of Internet in Hindi:-

1) internet पर कई गलत information हैं।

कोई भी कुछ भी पोस्ट कर सकता है, और इस पर किसी का कंट्रोल नहीं है।

2) hackers आपकी personal या Financial information को चुरा सकते हैं जिसका इस्‍तेमाल वे गलत कामों के लिए कर सकते हैं।

3) कुछ लोग internet के आदी हो रहे हैं और इससे उनकी प्रॉडक्टिविटी कम हो रही हैं।

4) अश्लीलता जो युवा बच्चों के हाथों में आसानी से मिल सकती है।

5) सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्‍तमाल गलत कामों के लिए किया जा सकता हैं।

6) लोग internet के आदि बन चुके हैं वह बिना किसी कार्य के भी इंटरनेट का प्रयोग करते है जिससे समय बर्बाद होता है.

और साथ ही इंटरनेट कनेक्शन पर पैसा भी खर्च होता है।

7) internet के ज्यादा प्रयोग से स्वास्थय पर नकारात्म प्रभाव पड़ते है।

आँखे कमजोर हो जाती है, वजन बढ़ता है और कमर में दर्द रहता है।


Note:- 

ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !

अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com ईमेल करके बता सकते है.

हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment