What is Access Time जाने हिंदी में….- Definition from BIT

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में  What is Access time ? के बारें में बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-


Access time :-

Computer के लिए data काअनुरोध करने का कुल समय है Access time  होता है, और फिर उस अनुरोध को पूरा किया जाता है।

 Access time memory , hard drive, CD – ROM या अन्य mechanisms जैसे उपकरणों से संबंधित है। कंप्यूटर का उपयोग समय आमतौर पर Nanosecond या Millisecond में मापा जाता है और कम समय, बेहतर होता है।

 

यह वह time interval है जब data को storage device से भेजा जाता है और पुनः बुलाया जाता है.

 

Access time  एक Storage device access के शुरू होने का समय है, जब अगली Access शुरू की जा सकती है। Access time टाइम में विलंबता होती है ( डिवाइस पर सही जगह पर पहुंचने और इसे एक्सेस करने की तैयारी )  और transfer time होता है।


इसे भी देखे:

 

 

 

 

 


निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

 

Leave a Comment