What is ARP Protocol In Hindi- ARP प्रोटोकाल क्या है

ARP प्रोटोकाल क्या है

ARP का पूरा नाम Address Resolution Protocol है. यह एक communication protocol है

जिसका use  IP Address के द्वारा device  के MAC address को search के लिए किया जाता है

यह OSI Model के network layer का सबसे महत्वपूर्ण protocol है. ARP का मुख्य कार्य IP address को MAC address में बदलना है

इसका use तब किया जाता है जब कोई devices local area network पर किसी अन्य devices के साथ communication करना चाहती हो

जब कोई device किसी local area network से दूसरी device को डाटा send करना चाहता है.तो वो सबसे पहले उस device का mac address पता लगता है

क्योकि device का ip address change होता रहता है पर किसी भी device का mac address change नहीं होता हैnetwork के अंदर किसी भी device को उसके mac address से पहचाना  (identify) जाता है.

What is BGP Protocol?Border Gateway Protocol क्या है

Working of ARP in Hindi

जब एक sender किसी receiver से communicate करना चाहता है तो sender सबसे पहले अपना ARP cache check करता है

sender यह check करता है की क्या receiver का MAC Address पहले से ARP cache में मौजूद तो नहीं है.यदि receiver का MAC address पहले से cache में मौजूद है to sender

उस MAC address का use कर communicate करेगा यदि receiver device का mac address arp cache में पहले से मौजूद नहीं है

तो इस condition में sender device एक arp request massage तैयार करता है.

इस massage में sender का mac address और IP address और receiver का IP address होता है

receiver के mac address वाले field को खाली छोड़ दिया जाता है क्योंकि उसे resolve किया जा रहा है.

क्योकि ये एक broadcast massage है इसलिए LAN से connected हर device इस massage को receive करता है

सभी devices इस request massage के receiver IP address को अपने IP address से match करते है.

जिन devices का ये ip address match नही होता है वे request को छोड़ देते है

जिस device के IP address से इस request massage का ip address match हो जाता है

वह इस massage को receive करता है और ARP वह एक massage तैयार करता है

और ये massage एक uni cast massage होता हैजो सिर्फ sender को भेजा जाता है.

arp reply massage में sender के ip address और MAC address को reply massage भेजने के लिए use किया जाता है

साथ ही इस massage में receiver अपना IP address और mac address भी भेजता है

receiver device भी अपने arp cache को future में  use के लिए sender  के mac address से update करता है.

जैसा ही sender device arp reply massage receive करता है तो वह अपने arp cache को new information (receiver का mac address) के साथ update कर देता है

अब sender के arp cache में receiver का mac address मौजूद  है अब sender बिना किसी परेशानी के डाटा send और receive कर सकता है.

 

Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है

हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे

Leave a Comment