OCR (Optical Character Recognition) क्या है? Benefits of OCR जाने हिंदी में….

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में OCR (Optical Character Recognition) क्या है? Benefits of OCR जाने हिंदी में….  के बारें में बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-


what is OCR ( Optical Character Recognition )

यह एक input device  है.
OCR का पूरा नाम Optical Character Recognition होता है| 
OCR एक ऐसी Technology है जिसके द्वारा हम files को edit कर सकते हैं
,यह एक ऐसी  Technology है जिसके द्वारा हम विभिन्न प्रकार के files  को ऐसे डेटा में बदल सकते हैं जो  computer समझ सकता है|
OCR एक ऐसा software program है जिससे हाथ से लिखे या type कर print  किए book या newspaper के किसी भी page को स्कैन कर text में convert किया जा सकता है|यह एक ऐसा software program है जो artificial intelligence पर आधारित है|
OCR बहुत आसानी से काम करता है OCR printed document को इलेक्ट्रोनिक रुप में स्केन देता है|यह स्केन किए गए document के प्रत्येक Letter की पहचान करता है| इसमें किसे भी document के प्रत्येक Punctuation number और object शामिल है|
 

Uses of OCR (OCR के उपयोग)

OCR का मुख्य उपयोग print की गयी पुस्तकों के Pages के Scanned images को लेकर उससे ‘text’ में बदलना है। text में बदलने से कई लाभ हैं-
  • text file का size (साइज) image file से बहुत कम होता है।
  • text में सर्च करना एवं अन्य Processing बहुत आसान हैं, जैसे उसका Translation करना, उस text की Script बदलना, उस text को ध्वनि में बदलना, तथा उस text से अन्य सूचनाएँ निकाल पाना आदि।
  • गाड़ियों के नम्बर प्लेट की स्वचालित पहचान
  • print रूप में मौजूद Electronic documents की pictures को खोजने लायक बनाना (जैसी गूगल पुस्तकें)

 

Benefits of OCR (OCR के लाभ)

  • OCR के कारण किसी application के साथ डेटा को पुन: प्राप्त करना आसान है|
  • OCR हम सभी कर्मचारियों को moved करेगा जो फाइलिंग को प्रभावी बनाने जैसे कार्यों को करते हैं|
  • Optical Character Recognition का use कर हम keyword के माध्यम से खोज कर सभी प्रकार के कार्यों को कर सकते हैं|
  • OCR के कारण मानव त्रुटी को कम करके डेटा की सटीकता में सुधार होता है|
  • OCR का use करने से rove ग्राहक सेवा में सुधार आता है|
  • Optical Character Recognition के कारण डेटा की entry मे आने वाली costs में कमी होती है|

Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com पे  ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

1 thought on “OCR (Optical Character Recognition) क्या है? Benefits of OCR जाने हिंदी में….”

Leave a Comment