Components of .NET Framework जाने हिंदी में….

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में  Components of .NET framework के बारें में बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-

Components of .NET framework……


Components of .NET Framework In Hindi

 

1. .NET class library:-

.NET Framework में multiple class हैं जो Developer के लिए आसानी से उपलब्ध हैं।

 

2. CLR ( common language run time):-

जो program .net framework के अन्दर लिखे जाते है उनको execute करने के लिये एक software environment की आवश्यकता पड़ती है जिसे CLR कहते हैं

CLR, .NET program के execution को manage करता है यह एक process का use करता है जिसे just in time compilation कहते हैं यह अलग- अलग language के compiled code को machine code में change करता है जिससे कि CPU उन्हें अलग कर सके, इसके अलावा CLR अन्य service भी provide करता है यह memory management, exception handling, garbage collection, security, और thread management काम करता है CLR एक public in structure है जो .net की language को manage कर सकता है|


इसे भी देखे:

 

 

 

 

 

3. DLR (Dynamic language runtime):-

DLR CLR  में कुछ विशेष सेवाओं को जोड़कर .NET Framework पर गतिशील language को निष्पादित करने के लिए प्रदान करता है।

 

4. FCL (framework class library):-

यह .Net की class library है जो कि different programming language के बीच मे operability को manage करती है

.NET फ्रेमवर्क केवल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में ही run होता है। .NET एक ऐसा फ्रेमवर्क है

जिसमें माइक्रोसॉफ्ट environment के अंदर web-based तथा windows-based सॉफ्टवेयर (Application) को विकसित किया जाता है।.NET फ्रेमवर्क में CLR(common language runtime) फ्रेमवर्क की आत्मा की तरह कार्य करता है।

.NET फ्रेमवर्क में बहुत बड़ी class लाइब्रेरी होती है जिसे framework class library(FCL) कहते है।

 

5. CTS( common type system) :-

CLRहमारे .NET Frameworks का सबसे महत्वपूर्ण Component होता है। CLR ही .NET Framework Supported किसी Programming Language में लिखे गए Codes को Manage व Execute करने का काम करता है.

और CLR ही ठीक Java के JVM की तरह .NET Architecture का आधार है।

CLR ही विभिन्न Objects को Activate करता है, उन पर Security Checks को Perform करता है, उन्हें Memory में Load करता है, Execute करता है और Garbage Collector के माध्यम से Memory से Unload करता है।

 

6. CLS ( common language specification) :-

यह CTS का subset है यह उन rules को बताता है जो सभी .net language के compiles द्वारा satisfied किया जाता है यह rules cross language debugging और cross language inheritance में use होते है|


निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

 

Leave a Comment