Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Difference between application server and web server in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-
Application server तथा web server में अंतर
Application server
- यह HTTP content के साथ RMI / RPC को भी server करता है
RMI- remote method invocation
RPC- remote processor call
- यह directly dynamic तथा static दोनों content को support करता है
- application server का ही एक part web server है (application server web server के सारे task कर सकता है)
- यह application level server जैसे palling , transaction, messaging etc. को support करता है।
- यह distributed system तथा EJP को Support करता है
Ex – J BOSS , WAS
इसे भी देखे:
Web server-
- यह केवल HTTP content को serve करता है
- Web server को ज्यादातर static content के लिए बनाया जाता है तथा dynamic content के लिए इसमें ASP या JSP के plugin install किये जाते हैं
- Web server application server के बराबर capable नहीं है
- यह इन services (palling , transaction, messaging etc.) को Support नहीं करता है
- यह केवल Servlet तथा JSP को support करता है
Ex- Apache tomcat
निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,