What is LINQ जाने हिंदी में…

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में What is LINQ in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-


What is LINQ in Hindi

LINQ :-

LINQ visual studio 2008 के द्वारा introduce की गई है यह .net version 3.4 में use की गई LINQ का USE  SQL server database , ADO.NET data set ओर XML data set और XML document से data retrieve करने के लिए किया जाता है

SQL का use सिर्फ relational database के साथ होता है SQL, QUERY relational database में चलायी जाती है परंतु LINQ के द्वारा किसी object से भी data retrieve किया जा सकता है LINQ C# के किसी object पर चलाया जाता है LINQ वास्तव में SQL नाम की query language का C# implementation है यह SQL के विकल्प के रूप में use की जाती है

 

जैसा की आपको पता data अलग-अलग sources में पाया जाता है जैसे की databases, XML documents और web services आदि। इस data से interact करने के लिए आपको इन platform से सम्‍बंधित technology सीखनी पड़ती है।

उदाहरण के लिए

यदि आप SQL server database से data access करना चाहते है तो इसके लिए आपको SQL (Structured Query Language) सीखने की आवश्यकता होगी। इसी प्रकार अलग-अलग platforms के data से interact करने के लिए programmer को अलग-अलग technologies को सीखने की आवश्यकता होती है।


इसे भी देखे:

 

 

 

 

Ex.

File Name: SimpleLINQExample.cs
Using System;
Using System.Linq;

namespace CSharpLINQ
{
Class SimpleQuery
{
static void Main()
{
int[] numbers = { 1, -2, 3, 0, -4, 5 };

// create a query that obtains only positive numbers.
var posNums = from n in numbers where n > 0 select n;
Console.Write(“The positive values in numbers: “);

// execute the query and display the results.
foreach (int i in posNums) Console.Write(i + ” “);}
}
}


Output:

The positive values in numbers: 1 3 5


निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

 

Leave a Comment