what is Boxing and UN-boxing in Hindi

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में  Boxing and UN-boxing  के बारें में बताया गया है|

तो चलिए शुरू करते हैं:-


Contents

Boxing and UN-boxing in .net

Boxing:-

एक ऐसी process है जिसमें CLR किसी value type जैसे कि int, float, double, long, etc. को appropriate system . Object type में convert करता है

Ex int i= 123

Object O=I;      // boxing


इसे भी देखे:

 

 

 

 


UN-boxing:-

UN-boxing वह process है जो object या reference से data की value को value type में बदल देती है

यह explicit होती है

Ex O=123;

I=(int) O;

इस code से object ’O’ Unbox हो जायेगा और उसकी value integer ‘i’ में चली जायेगी।


निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

 

Leave a Comment