कर्क और वृश्चिक पर राशि वालो पर आने वाला है शनि का संकट करे ये उपाय

17 जनवरी 2023, मंगलवार को जब शनिदेव ने मकर से निकलकर कुंभ राशि में

गोचर किया तब से ही मिथुन और तुला राशि की ढैया खत्म हुई और

 कर्क एवं वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या प्रारंभ हो गई है

यदि आपकी राशि कर्क या वृश्चिक है तो आपके जीवन में शनि का संकट आ सकता है 

इससे बचने के कुछ उपाय भी है प्रत्येक बुधवार को श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें

ढाई साल में 2 बार 11 कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें हरी चुनरी भेंट करें

कुत्ते, कौवे या गाय को रोटी खिलाते रहें