पिता रूसी सैनिक, बेटा यूक्रेन का सिपाही, फायरिंग रुकते ही भेजते है ऐसे मैसेज 

रूस और यूक्रेन की जंग काफी दिनों से चल रही है 

जंग में काफी निर्दोषो की जान जा चुकी है 

जंग के बिच बाप बेटे का रिश्ता झुलस रहा है

कहानी एक पिता और पुत्र की है एक यूक्रेन का सिपाही है तो दूसरा रूस का 

सैनिक का नाम अर्तुर है जो यूक्रेन की तरफ से लड़ाई कर रहा है 

पिता अर्तुर को टेक्स्ट मैसेज करते है की तुम हथियार ना उठाना कीव कुछ ही दिनों में राख हो जायेगा  

पर वह उनकी बात नहीं सुनता है बोलता है ये मेरा देश है इसकी रक्षा मेरा कर्तव्य है