सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है पठान

शाहरुख खान की फिल्म पठान तमाम बवाल के बावजूद कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है

हालांकि बहुत जगहों पर इस फिल्म का जमकर विरोध किया गया 

कई जगहों पर पठान के पोस्टर फाड़ दिए गए 

इसके बावजूद पठान जमकर कमाई कर रही है 

पहले दिन पठान ने 50 करोड़ रूपए का आकड़ा पार कर दिया 

पहले दिन में ही पठान ने बाहुबली को पीछे छोड़ दिया 

आने वाले समय में ये आकड़ा बढ़ता हुआ दिख सकता है