Tik tok ने भारत में अपनी बहुत ही आकर्षक छवि बनाई थी

इसी प्लेटफार्म से विश्वभर में लोगो ने शॉर्ट विडियो का ट्रेंड चालू किया

पर किसी कारणवश अब ये ऐप भारत में बैन हो चुकी है

 और ऐसे में भारत में tik tok जैसी ही और एप्स का आगमन शुरू हुआ

अब Tik Tok का कहना है की वो अपनी एक और म्यूजिक प्लेटफार्म भारत और अन्य देशों में लॉन्च करने वाले हैं

हालाकि Resso भारत समेत बाकी देशों यूमें पहले से ही उपलब्ध है

पर ये tik tok की तरह प्रचलित नही है

तो ऐसे में चाइनीज कंपनी अपना एक म्यूजिक प्लेटफार्म लांच कर स्पोटिफाई को टक्कर देना चाहती है