TMKOC में दयाबेन ने नई बावरी का किया स्वागत

शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का पहला एपिसोड साल 2008 में प्रसारित हुआ था

शो अब अपने 15वें साल में चल रहा है और इसके अब तक 36 हजार से 

ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं

जाहिर है कि यह भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे सफल शो है

मेकर्स शो में फिर से बावरी को लेकर आए हैं

जिसे नवीना वाडेकर निभाती नजर आएंगी.

इससे शो की TRP पर कुछ असर देखने को मिल सकता है