'सांवले रंग की वजह से हुआ हूं अपमानित' कहकर रो पड़े मिथुन
हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार एक्टर की जब भी बात की जाएगी तो,
उसमें मिथुन चक्रवर्ती का नाम जरूर शामिल होगा
मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी लगन और कड़ी मेहनत के कारण काफी नाम कमाया
हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती ने बताया है कि उन्होंने सांवले रंग की वजह से काफी संघर्ष करना पड़ा
उन्होंने बताया की उनकी कई बार बेज्जती हुई
उन्हें काम नहीं मिलता था
ये सब बताकर वह भावुक हो गए