Apple ने अपने बॉक्स में से चार्जर को पहली बार iPhone 12 से निकाला था

कंपनी का मानना था कि ऐसा करने से वो कार्बन उत्सर्जन को कम कर रहे हैं

पर उनका ये फैसला अब उनपर ही भारी पड़ा है

ब्राजील ने इसपर 10 करोड़ RBL (लगभग 150 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है

इसी के साथ कोर्ट ने कहा है की कम्पनी को ब्राजील में बॉक्स के साथ चार्जर देना होगा

ये फैसला ब्राजील के Sao Paulo राज्य से आई है

अब देखते हैं की Apple की इसपर क्या प्रतिक्रिया होती है

वैसे Apple अपनी बात मनवाने में माहिर जरूर है