What Is View Tab In MS Word In Hindi

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में  What Is View Tab In MS Word In Hindi क्या है? in MS Word Tutorial in Hindi में बताऊंगा,तो चलिए शुरू करते हैं:-

What Is View Tab In MS Word In Hindi

View Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती है.

Document View

Document view group  में विभिन्न style  में document  देखने से संबंधित option  होते हैं। आप किसी word document  को public  करने या प्रिंट करने से पहले MS Word में ही अलग-अलग तरीके से देख सकते हैं।

Print layout

Print Layout में Document को Print Layout View में दिखाया जाता है. इसमें Document Print होने के बाद जैसा दिखाए देगा. उस तरह का Document दिखाई देता है

Read mode

Read mode  में Document को पूरी Computer Screen पर दिखाया जाता है. इस View में Side Space और Tabs आदि Hide रहती है

Web layout

Web Layout View में Side Space नही दिखाई देता है. और Document एक Webpage की तरह दिखाई देता है. Full document  एक ही पन्ने में दिखाए देने लगता है

Outline

Outline View में संपूर्ण Document Outline की तरह दिखाई देता है. Document में उपलब्ध Paragraphs List की तरह दिखाई देते है

Draft

Draft View में Document Draft की तरह दिखाई देता है. इस View से आप Document को जल्दी से Edit कर सकते है. और आपको Draft में Header और Footer भी नही दिखाई देते है.

Ruler

अगर हम ruler  पर click  करते है तो document  के Hader और left side  में ruler  show करने लगता है और अगर टिक हटा दे तो रूलर हट जाता है

Gridline

इस option का use कर हम अपने document पेज पर  gridline show हो जाती है

Navigation pane :-

अगर हमें यह पता लगाना हो कि हमारे दस्तावेज में कितने हैडिंग और सब हैडिगंस् हैं या फिर document में किसी पार्टिकूलर वर्ड को ढूंढना है तो navigation pane का प्रयोग करेंगे हैं।

 Zoom

इस option के जरिये हम अपने document पर zoom in or zoom out  कर  सकते है

One page :-

अगर हम अपने document के पूरे पेज को देखना चाहते हैं तो इस निर्देश का प्रयोग करेंगे। दोस्तो इस निर्देश को क्लिक करने पर पेज पूरे विडों पर दिखाई देता है।

Multiple page :-

इस विकल्प के द्वारा document  के सारे पेजों को हम एक ही विंडो पर देख सकते हैं।

Page width :-

इस ऑप्शन के द्धारा दस्तावेज के पेज विंडो के width के बराबर हो जाता है।

New window

इस option पर click  करने पर हमारा पेज का duplicate  windows के रूप में page  के नीचे दिखाई देता जिसके द्वारा हम active window से किसी अन्य पेज वाले विंडो पर जा सकते हैं।

Arrange all

मान लिया जाए की आपने current में दो तीन word document  में work  कर रहे है तो बारी बारी से उनको open करना पड़ता होगा तो arrange option का use कर हम उन document files  को  display में arrange कर set कर देता है

Split

इस option के जरिये हम अपने word document को दो हिस्से में बाँट सकते है

Switch window

इस option के जरिये  हम बहुत सारी open word document  file को हम यहाँ से आसानी से एक से दुसरे document को open कर सकते है

Macros

आप किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है. और उसमें कुछ जानकारी आपको बार-बार उपयोग में आने वाली है. तो Macros का काम यही से शुरू होता है. यदि आपको किसी एक जानकारी को बार-बार में उपयोग में लेना है.

तो उस जानकारी का Macro Record करके आप एक बार लिखने के बाद उस जानकारी को बिना लिखे काम में ले सकते है. Macro को हम की-बोर्ड शॉर्टकट से जोड देते है.

और जब हमें उस जानकारी को लिखना होता है. तो बस हमे की-बोर्ड से उस शॉर्टकट को दबाना होता है. और संपूर्ण जानकारी अपने आप लिख जाती है.

 

What is Insert Tab In MS Word In Hindi

What Is Home Tab In Microsoft Word

Note:- What Is View Tab In MS Word In Hindi  पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ……….

Leave a Comment