What is References Tab In Hindi

|Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में  What is References Tab In Hindi  in MS Word Tutorial in Hindi में बताऊंगा, तो चलिए शुरू करते हैं:-

What is References Tab In Hindi

What is References Tab In Hindi

 

 

 

 

References Tab  in Hindi

आप References Tab से अपने  Documents में एक  Footnote जोड़ सकते हैं। इसमें Researchers और professional field  में किसी के लिए संसाधन शामिल हैं.।

References Tab आपको अब Content, footnotes, citations, cross-references, MLA or APA or ISO  Formats का चयन करने की अनुमति देता है।

Table of contents

इस option के द्वारा हम index बाना सकते है.  जैसे की हम जब भी कोई Book पड़ने के लिए  खोलते है तो जो भी topic देखना हो तो हम उसको  index में देखते है की वह topic कौन से पेज में है.उसको देखने के लिए हम MS word में table of contents का use करते है.

Insert footnote

इस option का use हम किसी word या किसी भी topic को समझाने या उसके बारे में कुछ notes लिखने के लिए करते है.

Footnote

Footnote option  के द्वारा हम किसी भी word के बारे में अगर समझाना हो तो उस note को वो जिस पेज में note या जिस word को समझाया हो तो वो उसी पेज के last में show होता है जो उस word के बारे में लिखा होता है.

Endnote

इस option के द्वारा हम किसी भी word के बारे में अगर समझाना हो तो उस note को वो जिस पेज में note या जिस word को समझाया हो तो वो उस document के last page में दिखाई देता है.

Insert citation and bibliography in MS word in Hindi

इस option का use हम अपने document के बारे में information देने के लिए करते है जैसे की यह बुक किसने लिखी कब लिखी उस book का title क्या है

इसके अलावा हम अपने book में कितने topic है वो किस-किस ने  लिखे है और कब लिखा है वो इस option के द्वारा हम add कर सकते है तथा उसको show करा सकते है

Insert caption

इस option के द्वारा हम अपने document में   जितने भी image या diagram लगाये है उन को एक जगह में रखने तथा उसको देखने के लिए use करते है

इसके द्वारा हम सारी image को एक index के रूप में रख सकते है तथा उसको कहा पर हमें रखा है या उसको किस topic पर लगाया है direct उस पर भी जा सकते है  एक hyperlink लिंक की तरह भी use कर सकते है

 

Mark entry

इस के द्वारा किशी भी document  के किशी भी word  को mark entry  कर सकते है जिससे वह word   mark हो जाता है mark entry option के द्वारा हम किसी भी word को  mark कर use देख बाद में देख सकते है की  हमने क्या word mark किया है.

माना हमने कोई word mark किया है उसका हिंदी मतलब पता करने के लिए बाद में हमें वो word ढूँढना है और तो insert index option पर जा कर उस word को show कर सकते है.

 

Mark citation

mark citation option के द्वारा हम किसी भी paragraph के heading को Mark citation कर सकते है  माना हमें अपनी book पर ये show करना की हर category के अंदर कितनी subheading है. अगर यह हमने show करके देखना हो तो हम इस option का use कर सकते है   हम पहले category बाना लेते है.

अपनी book के हिसाब से फिर उन topic की category के हिसाब से उसने अंदर add करते  रहते है  last में उस सब का index के रूप में show करने के लिए हम inert mark citation पर click कर show करा देते है.

जिस से हमें यह पता चलता है की किस किस category के अंदर कौन से topic आते है.

View Tab In MS Word In Hindi

Page Layout Tab In Hindi

Insert Tab In MS Word In Hindi

Home Tab In Microsoft Word In Hindi

Note:-

ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो. उसके लिए आप  हमे Comment  या Email करके बता सकते है.| जिस से हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने की  पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ……….

Leave a Comment