Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में What is MS Word In Hindi. हिंदी में बताया गया है वो भी अपनी भाषा हिंदी में .
What is MS Word In Hindi
- Introduction Of MS Word
- MS Word क्या होता है?
- Microsoft Word का इतिहास?
- MS Word के कितने versions होते है?
- MS Word का उपयोग कहाँ कहाँ होता है?
1. Introduction Of MS Word In Hindi
MS Word, जिसका पूरा नाम ‘Microsoft Word‘ है तथा इसे ‘Word‘ के नाम से भी जानते है, . जो document को Open , Edit, new create, share, print आदि करने का कार्य करता है. Ms word को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है जो MS Office का एक भाग है.
2. What is Microsoft Word In Hindi? MS Word क्या होता है?
Microsoft Word, Microsoft द्वारा developed एक वर्ड प्रोसेसर word processer software है। यहाँ एक Application software है.
MS Word, जिसका पूरा नाम ‘Microsoft Word’ है इसको short मे ‘Word’ भी कहा जांता है, जिससे हम किसी भी document को Open, Create, Edit, Formatting, Share एवं Print आदि करने का कार्य कर सकते है.
3. History Of MS Word In Hindi? Ms Word का इतिहास?
October 1983 में माइक्रोसॉफ्ट ने CUI ( Character User Interface ) पर आधारित Operating System Ms Doc और Xenis के लिए Microsoft Word का पहला Version, Word 1.0 जारी किया था Microsoft Word को Develop किया था.
इसको Charles Simonyi, ओर Richard Brodie developer के Primary Developer थे जो दुनिया का पहला GUI Word Processor था और जिसे Charies Simonyi ने एक Word Processor पर Primary Software engineer की तरह कार्य कर रहे थे जिसका नाम था Multi tool word था.
इसको पहली बार 25 अक्टूबर, 1983 को Xenix systems के लिए Multi-Tool Word के नाम से released किया गया था.
फिर PC Word नाम Magazine के साथ में Microsoft Word की Free Floppy Disk दी गईं ताकि लोगों को Microsoft Word के बारे में पता चल सके.
और फिर Microsoft windows के लिए Ms Word का पहला Version 1989 में रिलीज किया गया यह Windows का 3.0 Version था धीरे – धीरे Microsoft Word दुनिया भर में Word processing के लिए सबसे लोकप्रिय Software बन गया.
और फिर इसकी बिक्री शुरू हो गई धीरे – धीरे Word processing के लिए ढेर सारे बदलाव किये गये बाजार में Word के मुकाबले का कोई Software नहीं था आज Microsoft Word पूरी दुनिया में Word processing के लिए लोगों की पहली पसंद है. और अभी MS वर्ड का लेटेस्ट वर्शन office 365 चल रहा है जो की एक क्लाउड बेस है
Microsoft word का file का format .doc or .docx है जिसे हम Filename extensions कहते है.
MS office इस प्रकार का दिखयी देता है यह जों अप देख रहे वो ms word 2016 का GUI है.
4. How many versions of MS Word? MS Word के कितने versions होते है?
डॉस के लिए word ( Words for dos ):
विंडोज 1989 – 1995 के लिए Word:
Word 95 :
Words 97 :
Word 98 :
Microsoft Office word 2000:
Word 2001 / Word X:
Word 2002 / XP:
MS Word 2003 :
Word 2004 :
Word 2007 :
MS Word 2008 :
Word 2011 :
word 2013 :
MS Word 2016 :
Word 2019:
Word 2019
अभी latest version o365 मे आया है .
. MS Word का उपयोग कहाँ कहाँ होता है?
यह एक official word processor application software है जिसका इस्तेमाल office में बहुत सारे कामों को करने के लिए किया जाता है
- Letter लिखने में
- Notice लिखने में
- Resume बनाने में
- Mail merge करने में
ऐसे बहुत सारे जगहों पर जैसे School में, Office में, College में इस software का इस्तेमाल ऊपर दिए गए सभी चीज को लिखने के लिए किया जाता है.
Design tab in MS Word in Hindi
Note:-
ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ………