What is Insert Tab In MS Word In Hindi

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में What is Insert Tab In MS Word In Hindi क्या होता  है? इसके बारे में बताया गया है . साथ ही उसके अंदर क्या क्या option होते है उनके बारे में भी बताया गया है  तो चलिए शुरू करते हैं:-

What is Insert Tab In MS Word In Hindi

Insert tab का use हम बहुत सी चीजो को अपने document में insert करने के लिए करते है जैसे Image, table, chat, Smart Art, cover page, comment , hyperlink, etc को Insert कर हम अपने documents को एक styles बाना सकते है.

 

 

Cover page

इस option के जरिये हम अपने document के लिए हम एक styles तथा design वाला cover पेज बाना सकते है जिस से हमारे document एक styles बन जाता है

इस option पर click करते ही बहुत से cover पेज बने हुए आते है जो भी हमें अच्छा लगे उसे select कर लेते है फिर अपने document के अनुसार उसे edit कर सकते है

Blank page

इस option के जरिये हमें अपने document में जहाँ पर भी एक blank page चहिये हो तो हम वहाँ पर अपना curser रखते है फिर उसके बाद इस option पर click करते है click करते ही blank पेज add हो जाता है .

Page break

इस option का use हम जब करते है माना हमने 2 paragraph लिखे हम चाहते है की एक paragraph एक पेज में आये दूसरा दुसरे पेज में आये

इसके लिए हमें दुसरे paragraph के शुरू में अपना curser रखते है फिर हम page break option का use करते है

जिससे पहला paragraph पहले पेज में और दूसरा paragraph दुसरे पेज में आ जाता है

Table

इस option के जरिये हम अपने data को row और column के रूप में रख सकते है माना हमें कुछ student का data लिखना हो जैसे की student name, father name, date of birth की लिस्ट तैयार करनी हो तो हम उस data को एक टेबल बाना कर आसानी से रख सकते है .

इस प्रकार हम अपने data को टेबल के रूप में रख सकते है ऊपर दिए गए चित्र में अप left side में तो table option देख रहे है उसी से हम टेबल को बनाते है अगर हमें 2 row और 4 culomn चहिये हो तो हम 1st से अपने mouse के curser को 2 row तक ले जायेंगे फिर 4 column तक अपने mouse के curser को ले जाते है जिस से हमारी 4X2 की टेबल तैयार हो जाती है

Table बनाने के लिए इसमे कुछ और option दिए है जिसकी मदत से हम टेबल को आसानी से बाना सकते है

1) Insert Table

2) Draw table

3) Convert Text To Table

4) Excel Spreadsheet

5) Quick Tables

Pictures

हमें अगर अपने document में कोई भी image लगानी हो तो हम pictures option के जरिये हम अपने document में कही भी image को insert कर सकते है

इस option पर click करेंगे तो वो हमसे ये पूछेगा की हमारी image कहा किस location पर राखी है हम वहाँ से अपनी  image को select कर insert कर लेते है

Shapes

इस option के अंदर कुछ बने बनाये shapes होते है  जैसे की emojis, circles, box dill, star , etc

जिनका use हम अपने document को styles बनने के लिए कर सकते है

SmartArt

ये option के जरिये हम अपने text कस उपयोग करने के बजाय graphics के साथ information के साथ communicate  कर सकते है इसके अंदर बहुत से styles है जिनका use हम अलग अलग की  information को show करने के लिए कर सकते है .

Chart

Chart option के जरिये हम अपने data को एक patterns रूप में रख सकते है.

इस option के जरिये हम अपने value एक up down के रूप में दिखा सकते है.

इस option के बहुत से chat है जो अलग अलग design के है जिनका use हम अपने data के अनुसार use कर सकते है

Hyperlink

Hyperlink का उपयोग एक link create करने के लिए होता है, जो एक चीज को दुसरे से जोड़ता है

ताकि उपयोगकर्ता mouse के एक साधारण क्लिक के साथ आसानी से एक स्थान से दुसरे स्थान पर जा सकते है.

Microsoft word में picture, documents, photo, files, folder  और यहाँ तक कि webpage के hyperlink  को भी जोड़ सकते है. Hyperlink का shortcut key Ctrl + K होता है.

Bookmark

Bookmark किसी स्थान या text का एक नाम होता है जिस पर आसानी से जाने के लिए बनाया जाता है.

उदाहरण के लिए, आप उस text की पहचान करने के लिए एक Bookmark का उपयोग कर सकते हैं

जिसे आप बाद में modify करना चाहते हैं. text का पता लगाने के लिए documents में scroll करने के बजाय,

आप Bookmark dialog box का उपयोग करके उस पर जा सकते हैं.

Cross – reference

 एक Cross-reference आपको उसी document के अन्य भागों से लिंक करने की अनुमति देता है.

उदाहरण के लिए, आप एक चार्ट या graphics से लिंक करने के लिए Cross-reference का उपयोग कर सकते हैं

जो document में कहीं और दिखाई देता है. Cross-reference एक लिंक के रूप में प्रकट होता है

जो आपको को Referenced text या item पर ले जाता है.

Comment

इस option का use हम comment देने के लिए करते है

माना हमने कोई word लिखा और हमें उसका मतलब भी लिखना हो जिस से हम उस word जो याद रख सखे  तो हम इस option का use कर उस word के बारे में लिख सकते है

इस प्रकार से हम अपने document पर कुछ भी notes लगा सकते है

Header

Header हमेसा पेज के ऊपर होता है जिसके अंदर हम अपने पेज कुछ important information को लिखने के लिए use करते है

जैसे की title, author, and page number etc कुछ भी डाल सकते है

Footer

Footer हमेशा हर पेज के निचे होता है इसका use हम important information को लिखने के लिए use करते है

जैसे की date, time, page number , next page etc word हम इसके अंदर लिख सकते है

Page number

इस option का use कर अपने document के हर पेज में एक number डाल सकते जिस से हमें ये पता चल सकता है

की हमने कौन से पेज के क्या लिखा है

तथा हम इस option कर हम current  पेज का margin तथा page भी insert कर सकते है

Text box

इस option में कुछ predefine box मिलते है जिसमे हम उन text को या उस information को लिखते है जिसे हमें highlight करना हो या use एक style में लिखना हो .

Object

इस option का use कर हम अपने ms word में ही option software का use कर सकते है

जैसे की photoshop, excel, mspaint etc. Software को इसमें ओपन कर उसको use कर सकते है

इसमें से कोई भी software को select कर उसे use कर सकते है

Word art

इस option का use कर हम अपने word को एक styles में बाना सकते है wordart option की मदत से किसी भी word को 3D word के रूप में भी बदल सकते है

इसमें बहुत से design मिलते है जिसका use हम अपने हैडिंग को style देने के लिए कर सकते

Equation

इस option में बहुत सी equation दी होती है जिसका use हम कर सकते है या अगर उसी की तरह कोई दूसरी equation बनानी हो तो उसे edit भी कर सकते है इसका option के जरिये हम अपने math का paper आसानी से बाना सकते है

Symbol

इस option के अंदर कुछ इसे symbol होते है जो हमारे keyboard में नहीं होते है पर हमें उनकी जरुरत होती है तो हम इस option के जरिये हमें जिस symbol की जरुरत होती है हम use select कर use कर लेते है

 

Home Tab In Microsoft Word In Hindi

How To Open Ms Word In Hindi

Note:-

ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ……….

Leave a Comment