What Is Home Tab In Microsoft Word In Hindi

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में  What Is Home Tab In Microsoft Word In Hindi क्या है? in MS Word Tutorial in Hindi में बताऊंगा.

 

Home Tab In Microsoft Word In Hindi

Home Tab में बहुत से option होते है जिनका use कर हम अपने document को edit तथा styles बना सकते है

 

 

 

 

 

Copy  

इस option के जरिये जरिये हम किसी की भी word या paragraph को duplicate बाना सकते है. जिसका भी हमें duplicate बनाना है उसको select करना पड़ता है फिर copy option पर click करते है

Note जब तक हम किसी भी वर्ड या paragraph को select नहीं करते है तब तक copy option hide रहता है जैसे ही हम अपने matter को select कर लेते है वो show हो जाता है

इसकी shortcut key Ctrl+C होती है

Past

इस option के जरिये जरिये हम किसी की भी word या paragraph को duplicate बाना सकते है.

जिसका भी हमें duplicate बनाना है उसको select करना पड़ता है फिर past option पर click करते है

और हमने जहाँ पर use past करना है वोहा पर click कर past कर सकते है

जब तक हम किसी matter को select कर copy नहीं कर लेते है तब तक past option hide रहता है जैसे ही हम copy कर लेते है past option show हो जाता है

इसकी shortcut key Ctrl+V होती है

Cut

इस option का use कर हम किसी भी matter या word को एक स्थान से हटा कर दुसरे स्थान पर ले जा सकते है उसके लिए हमें उस matter को select करना होगा जिसे हमें एक जगह से हटा कर दूसरी जगह ले जाना है select करने के बाद हम cut option का use करते है फिर हमें use रखना है वोहा पर past कर देते है

जब तक हम matter select नहीं कर लेते है तब तक cut option hide रहता है जब हम matter select कर लेते है cut option show हो जाता है

इसकी shortcut key Ctrl+X होती है

Format painter

इस option को इस प्रकार समझते है माना हमने एक paragraph या line ली हमने उसके font का style color size तथा font style सब बदल दिया

अगर हमें उसी style को दुसरे paragraph पर भी करना same वैसा ही तो हम पहले वाले को select करते है

और format painter option पर click करते है फिर हमें जिस paragraph पर वो formatting करनी उस को mouse से select करते है तो वो formatting उस paragraph पर हो जाएगी

Font style

इस option का use अपने Document को styles बाना सकते है  हमें जिस भी वर्ड या paragraph का styles change करना हो

उसे पहले select करेंगे फिर उसके बाद font style पर जा कर उसको change कर सकते है

MS word के अंदर कुछ font style पहले से आते है जिनका use कर हम अपने document को styles और सुंदर बाना सकते है

Font size

इस option का use कर हम अपने font का size बड़ा तथा छोटा कर सकते है किसी भी text का size बड़ा या छोटा करना हो use पहले select करेंगे फिर उसके बाद font वाले option पर click करेंगे

इसकी shortcut ctrl +shift > का use कर सकते है

Change case

इस option का use हम अपने matter को कर हम अपने paragraph का एक बार में select कर उसे हम uppercase तथा lowercase तथा हर word का पहला latter को uppercase तथा बाकि को small कर सकते है

Bold

इस option से हम किसी भी line या word , paragraph को heading बाना सकते है

इसकी shortcut key ctrl + B होती है

Italic

इसका use कर हम किसी भी select किये गए word, या line , paragraph को हल्का सा right side की तरफ तिरछा कर देता है

इसकी shortcut key ctrl + I होती है

Under line

इस option का use कर हम किसी भी word या line या paragraph के निचे एक line डाल सकते है जिस से वह highlight हो जाता है .

इसकी shortcut key ctrl + U होती है

Sub script

इसका use कर हम किसी भी font को text के निचे ला सकते है जैसे की H2O

इस तरह इसका use कर हम formula बाना सकते है

Super script

इस option का use कर हम किसी भी शब्द को text के ऊपर लिख सखते है  जैसे की a2+b2 

इसका use हम formula लिखने लिए करते है

Clear all Formatting

इस option के जरिये हम document पर लगे हुए font style या color या font size या कोई भी design को एस बार में normal font में कर देता है

Text highlight color

इसका use हम किसी भी word को किसी भी color से highlight कर सकते है जैसे की Example

इस तरह से हम किसी भी text को highlight कर सकते है

Font color

इस option के जरिये हम अपने font का color change कर सकते है  जैसे की  EXAMPLE

हम अपने font को किसी भी color में लिख सकते है.

Bullets List

इस option का use कर हम किसी भी नाम की लिस्ट बाना सकते है जैसे की हमें 5 लडको के नाम लिखना हो तो इस option का use कर सकते है

  • Ram
  • Shyam
  • Seta
  • Geeta
  • Neeraj

Number List

इस option के जरिये हम लिस्ट को number के जरिये लिख सकते है जैसे की

    1. Ram
    2. Shyam
    3. Seta
    4. Geeta
    5. Neeraj

Multilevel list

इस option के जरिये हम किसी list के अंदर एक और list बनानी हो तो इस option का use करते है

Example

  1. Fruits

i.Apple

ii.  Mango

2. Vegetables

Alignment

Alignment चार प्रकार के होते है (left, right. Center. Justify)

Left Align

इस option के जरिये हम text को left side से right की और लिखते है

Right Align

इस option के जरिये हम text को right side से left की और लिखते है

Center Align

इस alignment से हम अपना text को center में लिखते है

Justify

यह align से हमारा paragraph दोनों तरफ से बराबर कर सकते है

Line & Paragraph spacing

इस option का use हम एक line को लिखने के बाद दूसरी line कितने दुरी पर लिखनी वो इस option के जरिये set करते है

Shading

इस option को भी हम text को highlight  करने के कम आता है इस से हम text के पीछे color डाल सकते है

Borders

इस option का उससे का use कर हम किसी भी paragraph या line को एक box के अंदर लिख सकते है तथा बहुत से डिजाईन भी border add कर सकते है

Styles

इस option के जरिये हम अपने document का style change कर सकते है तथा अपने अनुसार भी style add कर सकते है  इसमे बहुत से style दिए गए है जिसकी मदत से हम अपने document को सुंदर बाना सकते है

Find

इस option के जरिये हम किसी भी word को आसानी से ढूंढ सकते है

इसकी shortcut key Ctrl+F होती है

Replace

इस option का use कर हम किसी भी शब्द को दूसरे शब्द से बदल सकते है .

जैसे अपने अपने paragraph में RAM शब्द को बदल कर Shyam शब्द से बदलना हो तो इसका use करते है

इसकी shortcut key ctrl+H होती है इसको press करने से एक dialog Box Open होगा जिसमे हम जिस उस शब्द को लिखते जिसे ढूंढना है और दुसरे में जिससे उसको बदलना है.

Select

इस option के जरिये हम अपने matter को select कर सकते है

जिस से हम उस को edit या copy cut etc work आसानी से कर सकते है

हमें किसी भी matter या शब्द  को select करने हो तो mouse का left button से उस matter या शब्द   जिसको select करने के लिए उसको left और right की और ले जाते है जिस से वो शब्द  select हो जायेगा .

Select tool की मदत से हम अपने अनुसार matter को select कर सकते है और हम अपने पुरे पेज को select करने के लिए भी इसका use कर सकते है

इसकी shortcut key ctrl+A इससे हम अपने सरे matter को select कर सकते है

 

Types of Toolbars in MS word जाने हिंदी में

Quick Access Toolbar क्या है

Note:-

What Is Home Tab In Microsoft Word In Hindi पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ……….

Leave a Comment