What is Layer 2 Switch In Hindi-लेयर 2 क्या है ?

 What is Layer 2 Switch In Hindi-लेयर 2 क्या है ?

Hello दोस्तों आज हम इस post में L2 switches के बारे में पड़ेंगे और ये कैसे कम करता है

उसको भी पड़ेंगे ! तो चलिए  शुरु करते है

Layer 2 Switch In Hindi-लेयर 2 क्या है ?

 L 2 switch को हम layer 2 switch कहते है यह OSI model में data link layer पर कार्य करता है.

यह destination port को MAC address table का इस्तेमाल करके Frames send करता है

Layer 2 switch के द्वारा केवल switching की जाती है. अर्थात ये data packet को source से destination port तक ले जाने में devices के mac address का use करते है.

Mac address table port से जुडी हुई devices का mac address store करती है. इस table को हम CAM table कहते है

जिससे ये इस बात को याद रखता है की कौन सा port कौन से mac address को assign किया किया गया है.

mac address , OSI  reference model के लिए layer 2 के अंदर operate होता है.

Mac address आसानी से दो अलग अलग devices में अंतर पता कर लेता है.

जो  mac address का use करके switch यह decide करता है. की packet किसे भेजना है.

एक layer 2 switch hardware पर आधारित switching techniques का use कर LAN(local area network) में data को transmit करने के लिए करता है.

How to work Layer 2 switching

इसको हम एक example के द्वारा समझते है जहाँ एक switch 4 host से जुड़ा है. जिसे हम से L1, L2 ,L3,L4 के नाम से  जानते है.

L1 पहली बार L2 को data packet भेजना चाहता है. L1 L2 का ip address तो जनता है.

परन्तु वो पहली बार communication कर रहे है परन्तु यह recipient host के mac (hardware) address को नहीं जानते है.

इस प्रकार L1 L2 के mac address को ढूँढने के लिए ARP(address resolution protocol)  का use करता है.

Layer switch उन सभी ports को ARP request भेजता है.

जो उस port को बाहर करते है जिस पर L1 connected है.

L2 जब ARP request प्राप्त करता है. तो उसके mac address के साथ ARP response message का answer देता है.

L2 भी L1 का mac address एकत्र (together) करता है. यहाँ ऊपर दिए गए message की मदद से switch सीखता है.

की कौन से mac address को किस port में assign किया गया है.

इसी प्रकार , L2 भी ARP message में अपना mac address भेजता है.

जिससे switch अब L2 का mac address जान जाता है.

और इसे mac address table में store कर लेता है. अब यह address table में L1 के mac address को भी store करता है.

क्योंकि इसे L1 द्वारा ARP request message के साथ switch करने के लिए भेजा गया था.

इसलिए , जब भी L1 L2 को कोई भी data भेजना चाहता है. तो वह सबसे पहले switch table में देखेगा

और use L2 के अन्य destination port पर forward करेगा.

इस प्रकार layer switch प्रत्येक connecting host के hardware address को बनाए रखेगा .

Layer 3 Switch In Hindi-लेयर 3 स्विच क्या है?

Function of layer 2 switching

Mac address सभी आने वाले frame source address से जाने जाते है.

यह एक broadcast domain होता है. इसमें devices को communicate करने के लिए सारी devices  एक same network होना चाहिए

मतलब सभी  devices एक same range के ip address से connect होनी चाहिये .

Bridges loop को हटाने के लिए bridge और switch STP का use करके एक-दूसरे के साथ communicate करते है.

Unknown location के लिए design किए गए frame को frame receive करने वाले को छोड़कर सभी port पर overflow किया जाता है

Layer 2 switch एक transparent पुल के सामान work करता है.

एक विशेष hardware का use कर के frame को forwarded किया जाता है.

जिसे ASIC (application specific integrated circuits) के नाम से जाना जाता है.

ये switch source से उसके destination network पर data frame को फिर से व्यवस्थित (arrange) करने के लिए switching function भी करता है.

Layer switch एक complex LAN को छोटे छोटे V-LAN network में divided करता है

 

Notes:- ये post आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट कर के बात सकते है. अगर ये post आपको help full लगी है तो अपने दोस्तों के साथ इस post को ज्यादा से  ज्यादा share करे . धन्यवाद

Leave a Comment