Black box तथा white box के बीच अंतर
इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा Differences between black box testing Vs white box testing(Black box तथा white box के बीच अंतर)
Black box तथा white box के बीच अंतर
Software testing मुख्यतः दो वर्गों में विभाजित है
- Black box testing एक सॉफ्टवेयर टेस्टिंग विधि है जिसमे टेस्टिंग की जा रही वस्तु की आंतरिक संरचना डिजाइन का परीक्षक को ज्ञात नहीं होता है
- White box testing एक सॉफ्टवेयर टेस्टिंग विधि है जिसमें परीक्षण किये जा रहे आइटम की आंतरिक संरचना, डिजाइन परीक्षक को ज्ञात होता है।
Software Requirement Specification (SRS) क्या है? || Characteristics of SRS in Hindi
between black box testing Vs white box testing
BLACK BOX TESTING | WHITE BOX TESTING |
इस Testing में आंतरिक संरचना या code छिपा हुआ होता है परंतु उसके बारे में ज्ञात नहीं होता है | इस टेस्टिंग में आंतरिक संरचना और कोर्ट तथा प्रोग्राम की पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है. |
यह मुख्यतः सॉफ्टवेयर टेस्टिंग द्वारा किया जाता है. | यह मुख्यतः software developers द्वारा किया जाता है. |
Implementation के लिए जानकारी की जरूरत नहीं होती है. | Implementation के लिए जानकारी की आवश्यकता होती है. |
यह सॉफ्टवेयर का functional टेस्ट होता है. | यह S\W का internal टेस्ट होता है. |
यह परीक्षण specification document के आधार पर शुरू किया जा सकता है. | इस टेस्टिंग स्ट्रक्चर के आधार पर किया जाता है. |
इस टेस्टिंग में प्रोग्रामिंग का ज्ञान आवश्यक नहीं होता है. | इस टेस्टिंग में प्रोग्रामिंग का ज्ञान होना आवश्यक है. |
यह सॉफ्टवेयर का Behavior टेस्टिंग होता है. | क्या सॉफ्टवेयर का logic टेस्टिंग होता है. |
यह सॉफ्टवेयर के परीक्षण के उच्च स्तर पर लागू होता है. | के सॉफ्टवेयर के परीक्षण के न्यूनतम स्तर पर लागू होता है. |
इसे Closed testing भी कहा जाता है. | इसे clear box testing कहा जाता है. |
इस टेस्टिंग में कम से कम समय लगता है. | इस टेस्टिंग में अधिक समय लगता है. |
यह एल्गोरिथ्म टेस्टिंग के लिए उपयुक्त नहीं है. | यह एल्गोरिथ्म टेस्टिंग के लिए उपयुक्त है. |
Black box testing के प्रकार:· Functional testing
· Non-functional testing
· Regression testing |
White box testing के प्रकार:
|
What is Data Mining? || डाटा mining क्या है? जाने हिंदी में…
Note- आपको ये post कैसी लगी हमें कमेंट कर के अपनी राय दे . ये post आपको helpful लगी है तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा share करे …. धन्यवाद