वापस आयेंगे पुराने तारक मेहता, नहीं तो जेठालाल भी छोड़ेंगे शो.

जैसा कि आपको पता होगा कि “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सीरियल से शैलेश लोढ़ा को निकाल दिया गया है. शैलेश लोढ़ा तारक मेहता का किरदार निभाते थे. उनके निकलने के बाद नए तारक मेहता की एंट्री हुई है.

लेकिन खबर सामने आ रही है कि जेठालाल पुराने तारक मेहता को बहुत याद कर रहे हैं. उन्होंने ने सीरियल के निर्माता असित मोदी से कहा है कि अगर पुराने तारक मेहता को शो में नहीं लिया गया तो वो भी शो को छोड़ देंगे.

इसलिए अब असित मोदी को मजबूरन पुराने तारक मेहता को वापस लाना पड़ रहा है, अगर एक महीने तक शैलेश लोढ़ा की शो में वापसी नहीं होती है तो जेठालाल शो को छोड़ देंगे.

अगर जेठालाल ने सीरियल को छोड़ दिया तो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सीरियल की TRP बहुत ही घट जाएगी. इसलिए बताया जा रहा है कि शैलेश लोढ़ा की सीरियल में वापसी हो सकती है.

अभी तक बहुत सारें लोगो ने शो को छोड़ दिया है इसमें दया बेन, तारक मेहता, टप्पू, सोढ़ी और बहुत सारें किरदार है, जिन्होंने सीरियल को अलविदा कहा है.

असित मोदी ने जेठालाल को कहा है कि वो जल्द ही पुराने तारक मेहता को लायेंगे और उनकी सैलरी भी बढ़ाएंगे. जिससे कि वो आगे सीरियल को छोड़कर ना जाये.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी सवाल है उन्हें नीचे कमेंट करके बताइये. धन्यवाद.

3 thoughts on “वापस आयेंगे पुराने तारक मेहता, नहीं तो जेठालाल भी छोड़ेंगे शो.”

  1. आशित भाई कुछ नया शो लेकर आओ तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने का बहुत ही बोर होता कृपया कर बंद कर दो।

    Reply

Leave a Comment