Share Market एक ऐसा बाजार है जहां लोग अलग-अलग company के share बेचते और खरीदते हैं उसी तरह लोग दूसरी company के शेयर खरीदते और बेचते हैं। share Market में invest करने के लिए सबसे पहले आपको Demat account खोलना पड़ता है।दुनिया में ज्यादातर लोग share Market में Invest करने के लिए किसी न किसी तरीके का इस्तेमाल करते हैं।
Contents
share Market से अधिक से अधिक लाभ पाने के लिए हमें इसे सीखने की जरूरत होती है अगर हम share Market को समझे बिना ही किसी भी company में Invest कर देते हैं तो इससे हमें घाटा भी हो सकता है इसलिए अगर share Market से हमें लाभ पाना है तो सबसे पहले हमें शेयर बाजार की study करनी होगी ऐसा करने से हमें उन कंपनियों के बारे में पता चलता है जो कई वर्षों से top में है और कौन सी कंपनी अब नीचे की ओर गिर सकती हैं इसके लिए हमें पूरी जानकारी इकट्ठे करनी होती है.
शेयर मार्केट -भारत में लगभग 4% लोग शेयर मार्केट में पैसे invest करते हैं जिनमें से कुछ प्रतिशत लोग ही शेयर मार्केट से पैसे बना पाते हैं शेयर मार्केट से पैसा बनाने के लिए शेयर मार्केट का ज्ञान होना आवश्यक है ज्ञान के अभाव में लोग शेयर मार्केट में अपना पैसे गवा देते हैं जिन लोगों को शेयर मार्केट के बारे में पता होता है या सीखते है वही लोग शेयर मार्केट से पैसे बना पाते हैं इसलिए आपको पहले शेयर मार्केट के बारे में जानना सीखना होगा उसके तत्पश्चात शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना लाभदायक होगा।
आइए हम जानते हैं शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले कौन से महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान दें।
शेयर मार्केट में अकाउंट के लिए जरूरी दस्तावेज
शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक डिटेल
नोट : बता दें, डीमेट अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे जरूरी पैन कार्ड होता है। इसके बगैर आपका अकाउंट किसी भी कीमत पर नहीं खुलता। इसके जरिए आप सब काम ऑनलाइन कर सकते हैं। डिमैट अकाउंट ओपन होने के बाद आप ऑनलाइन शेयर खरीद और बेच सकते हैं।