Contents
Install Kali Linux VMware
आज मैं आपको बताऊंगा कि Kali Linux VMware को install करना in Hindi बताऊंगा
step by step VMware Installation In Hindi
How to Install Kali Linux VMware in Hindi
1. What is virtualization in Hindi 2.Steps to download Kali Linux ISO Image In Hindi 3. Steps to install virtual machine In Hindi 4. VMware Network adaptor In Hindi 5. What is GRUB BOOT LOADER , File system and partition in Linux
What is virtualization in Hindi
अगर आप अपने दो Operating system एक साथ run करना चाहते हैं तो आप generally क्या करेंगे? आप ethical hacking के लिए अपनी window को format करके Linux install करेंगे. लेकिन हम virtualization की मदद से दोनों Opreting system को एक साथ run कर सकते हैं. With the help of VMware software.
Steps by Step Download VMware software
- Google पर search कीजिए VMware और सर्च करने के बाद VMware.com कि जो link आएगी उसे open कर ले.
- Open page में आपको Download का option दिखाई देगा. 1. Download , 2. Free Product trail & demos, 3. Workstation पर क्लिक करेंगे.
- अब आपको scroll करते हुए नीचे आना है और Workstation pro for Linux पर Download के option पर click कर Download कर लेना है.
नीचे दी गई लिंक पर click करके आप direct site को visit कर सकते हैं. https://www.vmware.com
अब एक और चीज है जिसे हमें Download करना है वह है Kali Linux की ISO image.
Steps to download Kali Linux ISO Image In Hindi
Google पर search कीजिए Kali Linux और open page में Kali Linux | Download वाली link पर click कर दे. या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप direct उस page पर visit कर सकते हैं. https://www.kali.org/downloads/
Next page में आपको बहुत सारी ISO image देखने को मिलेंगी. अब आपको VMware के लिए Kali Linux चाहिए तो आप Kali Linux-64 bit पर click कर Download कर लेंगे.
अब आपके पास VMware workstation और Kali Linux की ISO Image Download हो चुकी है.
अब आपको VMware workstation pro को open कर लेना है.
इसमें हम virtual machine को install करेंगे.
Steps to install virtual machine In Hindi
- सबसे पहले create a new virtual machine पर click करेंगे.
- Typical पर click करके next करें.
- अब आपको Install doc image file में Kali Linux की ISO image का path डालना है जो आपने अभी download किया था. अब next कर दें.
- अब आपको Gest Opereting system में linux पर click कर दे.
- नीचे version में Dabian का latest version select कर लेना है जैसे अभी मैं Dabian 9.x 64-bit select कर लिया है. अब next कर दें.
- अब आप अपनी virtual machine का नाम दे सकते हैं जैसे मैंने दिया है. Kali अब next कर दें.
- अब आपको meximum disc size में अपने hard disk के अनुसार डाल देना है जैसे मैंने 60gb डाल दिया है.
- आप अब Store virtual disc as a single file पर click कर दें. अब next कर दें.
- अब आप customise hardware पर click कर दें.
- Open page में आपको RAM decide करनी है. जितनी RAM आप virtual machine के लिए allocat करना चाहते हैं. जैसे मैंने 2gb कर दिया है.
- अब आप processor set कर सकते हैं. जैसे मैंने number of processor 2 कर दिया है तथा number of core processor 2 कर दिया है.
VMware Network adaptor In Hindi
- अब हम Network adaptor मैं जाते हैं और Net पर click कर ok कर दे.
- Finish पर click कर दें. अब Opreting system का image install हो चुका है.
अब हमें Opreting system को install करना है.
- अब हम power on the virtual machine पर click कर देंगे.
- Kali Linux installation शुरू हो जाएगा.
- अब Boot menu खुलेगा. अगर आपको linux इस्तेमाल करना आता है और आपकी command Line अच्छी है तो Install पर click करें. अगर आपकी command Line इतनी अच्छी नहीं है तो आप graphical install पर click करेंगे.
- आपको अब इसकी Language select करनी है. आप English select कर continue कर देंगे.
- अब country India select कर continue कर देना है.
- Keymap में American English select कर continue कर देंगे.
- Installer components load होने लगेगा.
- Host name में आप कुछ भी रख सकते हैं मैंने Kali रख लिया है.
- Configur the network में Domain name रखना जरूरी नहीं है. Direct continue कर देंगे.
- अब आपको password set कर लेना है. और continue करते है.
- Clock को configure करने लगेगा.
- अब partition disc में Guided-use-entire disc पर click कर continue कर देंगे.
- Again continue.
- अब All file in one partition पर click कर दें continue कर देंगे.
- Again continue.
- Yes पर click कर continue कर दें.
- All system install होने लग जाएगा.
- अब again Yes पर click कर दें continue कर देंगे.
- Again continue.
- Package manager को configure करेगा.
- GRUB boot loader install होने लगेगा.
- Yes पर क्लिक कर continue कर देंगे.
- अब आपको /dev/sda पर click कर continue कर देना है.
- GRUB Boot loader installation start हो जाएगा.
- Finish installation हो जाएगी continue कर देंगे.
- अब पूरी installation finish होने लग जाएगी और reboot कर लेंगे.
- Reboot होने के बाद आपको Kali Linux पर Click करना है.
- अब आपको root लिखना है और password डालना है और login कर लेना है.
So finally installation complete हो चुका है..
आशा करता हूं आपको यह post पसंद आई होगी. इससे जुड़े किसी भी प्रकार के questions अगर आप पूछना चाहे तो
comment box main comment kar sakte hain....
Kali Linux 2018.4 64 Bit Live Bootable Installation 16 GB PenDrive : https://amzn.to/37fpL8U
Consistent 250 GB Hard Disk for Desktop : https://amzn.to/2N6gZDs
Visit my You tube channel for Education , Technology category videos…
&
TECHNOBE
इसे भी देखे:
MS Word Tutorial in hindi :
Introduction Of MS Word जाने हिंदी में
Microsoft Office Button क्या है?
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,