Hello दोस्तों! इस post में हमने Kali Linux In Hindi में विस्तार से बताया है. वो भी अपनी भाषा हिंदी में |
शुरू करने से पहले जान लेते हैं कि इस article में हम क्या-क्या Topic करने वाले हैं.
- What is Kali Linux In Hindi
- Kali Linux introduction In Hindi
- Requirements For Kali Linux In Hindi
- Features for Kali Linux In Hindi
- Tools for Kali Linux In Hindi
Contents
Kali Linux in Hindi :
“Kali Linux एक Debian distribution है जो कि बनाई गई थी Forensic and penetration tasting या फिर कहें Ethical Hacking के लिए.”
Debian :
Debian एक open source operating system है जो कि Linux kernel का इस्तेमाल करता है यह 1993 में Ian modok ने develop किया था.
Kernel :
यह आपके hardware व software के बीच interface का काम करता है. यह Operating system में main part perform करता है.
Introduction Of Kali Linux in Hindi :
- Linux में multiple distribution है इसमें multiple package होते हैं. Applications, library होते हैं जिससे मिलकर Linux operating system बनता है.
- Linux का इसी प्रकार एक distribution होता है जिसे Kali Linux कहते हैं. इसे Digital forensic , penetration tasting जिसे आप Ethical Hacking कहते हैं उसमें इस्तेमाल किया जाता है. जिस प्रकार आपका window 7 , window 8, window 10 है. उसी प्रकार Kali Linux भी एक operating system है.
- Offensive security ने इसे maintain किया था.
( Offensive security एक international company है जो कि Information security, penetration tasting & Digital forensic मैं काम करती है. ) - Kali Linux से पहले penetration tasting के लिए एक operating system चलता था जिसका नाम Back Track था. बाद में Back Track को Rewrite किया गया व Kali Linux को develop किया गया.
- Kernel Auditing Linux = Kali Linux
- Kali Linux का 1.0 version 2013 मे release किया गया.
Requirements for Kali Linux in Hindi :
-
20 GB hard disk space
-
Minimum 2048 mb RAM
-
Run on both 32 bit or 64 bit
Kali Linux के जब आप tools का इस्तेमाल करेंगे तो वह बहुत ज्यादा RAM का इस्तेमाल करता है इसलिए minimum इतनी requirements आपके system मे होनी चाहिए.
Features Of Kali Linux in Hindi :
-
Kali Net Hunter –
अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप android phone में भी Kali Net Hunter से hacking सीख सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ Kali Net Hunter software को install करना पड़ेगा अगर आपका device Root नहीं है तब भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Kali Linux में 600 tool pre installed होते हैं जो आपको Penetration testing करने के इस्तेमाल में आएंगे.
- Kali Linux को आप अपने तरीके से complete customize कर सकते हैं यह एक open source है.
- यह multiple language support करता है.
- Free of cost होता है.
- यह एक secure environment में develop हुआ है.
- अगर आप Kali Linux को बिना अपने Operating को change किए install करना चाहते हैं या फिर Linux की command जानना चाहते हैं बिना operating system को Format किए तो आप window subsystem for Linux का इस्तेमाल करके Linux binary executive व scop window system में Run कर सकते हैं.
Tools for Kali Linux in Hindi :
वैसे तो kali Linux में 600 tools मिलते हैं पर कुछ basic Examples आपको बताऊंगा.
Aircrack-ng
इसका इस्तेमाल WiFi hacking में किया जाता है.
Hashcat
इसका इस्तेमाल password recovery में किया जाता है.
Wireshark
इसका इस्तेमाल Network monitoring में क्या जाता है
John the Ripper
इसका इस्तेमाल password crack करने में क्या जाता है.
Nessus
इसका इस्तेमाल operating system की vulnerability को ढूंढने के लिए क्या जाता है.
Kali Linux 2018.4 64 Bit Live Bootable Installation 16 GB PenDrive : https://amzn.to/37fpL8U
Consistent 250 GB Hard Disk for Desktop : https://amzn.to/2N6gZDs
Visit my You tube channel for Education , Technology category videos…
&
TECHNOBE
इसे भी देखे:
MS Word Tutorial in hindi :
Introduction Of MS Word जाने हिंदी में
Microsoft Office Button क्या है?
Note:-
ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ……….
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,