What Is Review Tab In MS Word In Hindi

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में  Review Tab क्या है? in MS Word Tutorial in Hindi में बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-


Contents

Review Tab :

Review Tab को कई Group में बांटा गया है|

प्रत्येक Group में एक कार्य से संबंधित Commands होती है. आप इन Commands को माऊस के द्वारा इस्तेमाल कर सकते है.

Review Tab ms word

Spelling & grammar

Spelling & grammar ms word

इस option के द्वारा हम हम अपने document में लिखे गये spelling तथा grammar को चेक कर सकते है इसके द्वारा हम अपनी गलत spelling तथा grammar को सही कर सकते है.

जब भी हम कोई गलत word लिखेंगे तो उसके निचे लाल रंग की line आ जाती है जिस से पता चलता है की वो word हमने गलत लिख दिया है उस word में right click कर उस से related word आ जाते है जो word हमें use करना है उसे select कर लेते है

Thesaurus

Thesaurus ms word

Thesaurus MS Word का एक विशाल शब्द भंडार है जहाँ आप किसी शब्द के अर्थ के साथ ही उस शब्द के विभिन्न समानार्थी (Synonym) या पर्यायवाची शब्द तथा विपरीतार्थक (antonym) शब्द पा सकते है

Word count

Word count ms word

इस option के द्वारा हम अपने पुरे document में यह पता कर सकते है की हमने कितने word लिखे है कितने word space के साथ लिखे है कितने word without space के साथ तथा line , paragraph तथा पेज कितने लिखे है यह यह से सब count कर हमें दिखता है

Translate

Translate ms word

इस option के द्वारा हम अपने document को किसी दूसरी भाषा में बदल सकते है माना हमने कोई notice लिखा और use बहुत से logo को भेजना है और उसमे से कुछ लोग English समझते है और कुछ हिंदी और कुछ लोग other भाषा तो हम उस notice को लिखा अपनी भाषा में तो हम उस notice को अलग अलग भाषा में इस option के द्वारा बदल सकते है

Comment

Comment ms word

इस option का use हम अपने word या paragraph पर comment देने के लिए use करते है इस option का use हम किसी word के बारे में note लिखने के लिए use करते है जिस से हमें उस word के बारे में information या जो जानकारी हमने उसमे लिखी है उस को देख कर उस word को याद रख सकते है .

Track changes

Track changes ms word

यदि आप अपने System को किसी अन्य User के साथ भी Share करते है. तो Tracking Group आपके लिए बहुत काम आ सकता है. जब किसी Word Document में Tracking को लगाया जाता है. तो उस Document में होने वाली Editing को आप Tracking के द्वारा जान सकते है. जो भी परिवर्तन इस Document में होते है. उन्हें Word अलग से दिखाता है. अगर एक भी शब्द आपके Document में Edit किया गया है. उसे भी Tracking आपको दिखाता है. यह Command Multi user Systems पर बहुत काम आती है

Compare

Compare ms word

इस option के जरिये हम यदि आपके पास एक प्रकार के Document के एक से ज्यादा Version है. और आप Confused है कि कौन सा Document ज्यादा प्रभावकारी है? Document 1 में और Document 2 में क्या अंतर है? तो Compare Command से आप इस कार्य को आसानी से कर सकते है. Compare के द्वारा आप एक जैसे दो document को Compare कर सकते है

Protect

Protect ms word

इस option के द्वारा हम अपनी फाइल को protect कर सकते है यदि हमने अपनी फाइल में password लगाना हो तो हम इस option के द्वारा लगा सकते है माना हमें अपनी फाइल किसी को भेजनी हो और वो उस document पर edit ना कर पाए उसके लिए इस option का use कर सकते है|


Note:-

ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ……….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

 

Leave a Comment