Types of Programming in Hindi – BIT- C

Contents

Programming In Hindi


आज मैं आपको बताऊंगा कि Programming दो भागों में बांटा जा सकता है. in Hindi में 

What is Programming In Hindi :

Computer एक digital machine है computer तभी कोई काम कर सकता है जब उसे किसी काम को करने के लिए program किया गया हो । programming दो तरह की होती है

एक programming वह होती है जो किसी computer को काम करने के लायक अवस्था मे लाने के लिए की जाती है इस programming को भी दो भागों में बांटा जा सकता है.


Two Types of programming In Hindi:- 

1. Hardware programming :- 

इस programming में अंतर्गत computer के hardware यानी computer के motherboard पर लगाये गए विभिन्न प्रकार के chips व computer से जुड़े हुए अन्य विभिन्न प्रकार के peripherals जैसे कि keybord ,mouse , speaker , monitor , hard-disk ,  पर एक BIOS chip लगाई जाती है इस BIOS chip का मुख्य काम computer को on करते ही विभिन्न प्रकार के devices को check करना होता है यदि कंप्यूटर के साथ जुड़ी हुई कोई device ढंग से काम नही कर रही है तो BIOS user को विभिन्न प्रकार की error messages देता है।
BIOS chip के अन्दर ही program को लिखने का काम BIOS बनाने वाली company करती है इसे hard care programming या firmware कहा जाता है hardware programming में chip को बनाते समय ही उसमे programming कर दी जाती है किसी भी computer के motherbord पर लगी BIOS CHIP यदि खराब हो जाये तो computer किसी भी हालत में काम करने लायक अवस्था मे नही आ सकता है यानी computer कभी boot नही होता है।

2. Software programming:- 

 computer को काम करने लायक अवस्था मे लाने के लिए सॉफ्टवेयर को बनाया जाता है जिसे  operating system software कहते है Bios chip का काम पूरा होने के बाद computer का पूरा control , operating system सॉफ्टवेयर के पास आ जाता है computer के पास BIOS से controlling आने के बाद सबसे पहले memory में load होने वाला software operating system software ही होता है इसे master software भी कहते हैं।
आज विभिन्न प्रकार के operating system software बन चुके हैं जैसे  doS , windows , unix , linux , etc..
इन सभी software का मुख्य काम computer को बूट करके user के काम करने योग्य अवस्था मे लाना होता है।
दूसरी programming वह programming होती है जिसमे computer हमारी बात को समझता है और हमारी इच्छानुसार काम करके हमे परिणाम प्रदान करता है इन्हें application software कहा जाता है।


आशा करता हूं आपको यह post पसंद आई होगी. इससे जुड़े किसी भी प्रकार के questions अगर आप पूछना चाहे तो

comment box main comment kar sakte hain....


Visit my You tube channel for Education , Technology category videos…

technicalboy

  &

अगर इंटरेस्टिंग और अमेजिंग फैक्ट्स को जानने में इंटरेस्ट है और अगर हां तो  Visit my You tube channel for amazing videos,  Education , Technology related Amazing Facts…

TECHNOBE


इसे भी देखे:

MS Word Tutorial in hindi :

Introduction  Of MS Word जाने हिंदी में

Microsoft Office Button क्या है?

How To Open Ms Word In Hindi

Quick Access Toolbar क्या है?

Title bar in MS Word क्या है? 


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment