What is Page Layout Tab In Hindi

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Page Layout Tab क्या है? in Hindi in MS Word Tutorial in Hindi में बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:- 


Contents

Page Layout Tab in Hindi

Page Layout Tab उन सभी Options को रखता है जो आपको अपने Documents pages को व्यवस्थित करने की अनुमति देते हैं, जिस तरह से आप उन्हें चाहते हैं।

Layout Tab In MS Word In Hindi

Margins

Page Margins का मतलब हुआ आपके word document  के text  और पेज के चारों किनारों पर जो गैप दिखाई देता है. उसी को Margins कहते है  हम पेज Margins को टेक्स्ट और पेज के किनारे के बीच कि खाली जगह भी कह सकते हैं।

आम तौर पर पेज Margins पहले से normal set होता है जिसका left right top bottom  default 1” inch होता है

Page margins को हम अपने document के और अपनी जरुरत के हिसाब से edit कर सकते है

 

Orientation

इस option के द्वारा हम अपने पेज का layout change कर सकते है इसमें दो layout होते है

horizontal, vertical  जो की MS word में portrait , landscape के name से होते है

Size

इस option के द्वारा हम अपने पेज को select करते है जैसे की A4, A3,A2,A1. Latter. etc. page के format होतेहै

जिसे select कर हम अपने पेज को लिखने करने के लिए use करते है

Columns

इस option के जरिये हम अपने पेज पर लिखे हुए paragraph को column के में बाँट सकते है ,

हमें अपने पेज में कितने column में लिखने है use select कर अपने matter को लिख सकते है

 

Breaks

इस option के जरिये हम अपनी current location पर breaks देना हो और बाकि matter next page में लिखना हो तो हम इस option का use कर सकते है इस option के जरिये हम column break कर next column पर ला सकते है इस option के जरिये हम even page से एक even page तक break दे सकते है जैसे की 2 से 4 से ६

Line numbers

इस option के जरिये हम अपने document की हर line पर एक number दे सकते है अगर हमें अपने पुरे document की हर line में sequence  से number देना हो तो हम इस option का use कर सकते है

यह option हर line को गिन कर उसको एक number देता चला जाता है

 

Hyphenation

Ms word में Hyphenation का अर्थ हुआ उन शब्दों को तोड़ देता जो अगर Hyphenation नही किये जाते है

तो margins के बाहर भी जा सकते थे। आपने कभी-भी कुछ ऐसी किताब देखी होगी जिसमें जब कोई SENTENCE एक लाइन में पूरा नहीं होता है और उस SENTENCE से सम्बंधित कुछ शब्द किसी दूसरी line  में चले जाते है

और उस SENTENCE में दूसरी line में शब्द चले जाने से पहले एक (-) Dash का निशान बन जाता है उसे ही हम HYPHENATION चिन्ह कहते है

जैसे की

Indent and spacing

Indent option के द्वारा हम अपने paragraph को left और right से उसका margin set कर सकते है

Spacing option के जरिये हम direct ही हम paragraph के पहले और बाद में कितना space देना है use set कर सकते है.

Position

इस option के द्वारा हम अपने image position को set करते है की हमें अपनी image को किस position पर रखना है

इसमें 9 position होती है Top , middle or bottom और इन तीनों के left , right, और center होते है

Wrap text

इस option के जरिये हम clipart को लिखे गए matter में set करने के लिए इस option का use करते है

Square

इस option के द्वारा clipart matter के चारों तरफ आ जायेगा .

Tight

इस option के द्वारा clipart में matter close हो जाता है

Behind text

इस option के द्वारा clipart matter के पीछे चला जाता है

Front of text

इस option के द्वारा clipart जो matter के पीछे होती है  वह आगे matter पर आ जाती है

Top and bottom

इस option के द्वारा matter के बीच में clipart show करता है

Through

इस option के द्वारा clipart matter से अलग हो जाता है अलग clipart show करता है

Wrap point

इस option के द्वारा clipart  के चारो matter आ जायेगा तथा clipart के चारों और point आ जाते है जिसके द्वारा हम matter को set कर सकते है

Bring forward

इस option जरिये हम एक image को दूसरी image के ऊपर ले आ सकते है. माना हमने दो image ली है

और हमने दूसरी image को पहली image के ऊपर लाना हो तो हम bring forward option का use करते है

Send backward

इस option के जरिये हम ऊपर वाली image को हम दूसरी वाली image के नीचे ला सकते है  माना हमने दो image ली और हमने पहली  image को दूसरी  image के नीचे  लाना हो तो हम send backward option का use करते है.

 

Align

इसके द्वारा हम अपने image के align को set कर सकते है इस option के द्वारा हम जो image document में लगायी है

उसके alignment को set कर सकते है इसके द्वारा हम अपनी image को Top , middle or bottom  और इन तीनो के भी left right और center है

 

Group

इस option के द्वारा हम दो shapes joint कर सकते है मना हमने दो object का group बनाना हो तो

हम इस option का use कर हम दो objects को group में बदल सकते है

Rotate

इस option के जरिये हम अपनी image को 90 left, right  ,180left right  degree तथा horizontal, vertical  angle में अपनी image को घुमा सकते है


Note:-

ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ……….


Visit my You tube channel for Education , Technology category videos…

technicalboy

  &

अगर इंटरेस्टिंग और अमेजिंग फैक्ट्स को जानने में इंटरेस्ट है और अगर हां तो  Visit my You tube channel for amazing viodeos,  Education , Technology related Amazing Facts…

TECHNOBE


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment