Quick Access Toolbar क्या है? || Ms Word Tutorial in Hindi

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Quick Access Toolbar क्या है? in MS Word हिंदी  में बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-


Contents

Quick Access Toolbar

Quick Access Toolbar Microsoft Office Button के बगल में स्थित है। यह एक Customizable toolbar है जो स्वतंत्र command के set के साथ आता है। यह आपको आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले command जैसे कि Save, Undo, Redo आदि के लिए Quick access प्रदान करता है।

चित्र देखें:

Quick access toolbar

जब आप toolbar के आगे drop down तीर पर click करते हैं तो यह अधिक command प्रदान करता है। एक Left click से आप इनमें से किसी भी command को Q Access toolbar में जोड़ सकते हैं। आप toolbar में जोड़े गए command  को भी हटा सकते हैं। Indent, Spacing values, Individual style और ribbon पर दिखने वाले अन्य features को Access-toolbar में नहीं जोड़ा जा सकता है।  following image Quick Access Toolbar का menu दिखा रही है।

चित्र देखें:

Quick access toolbar menu


Introduction  Of MS Word जाने हिंदी में

Microsoft Office Button क्या है?

How To Open Ms Word In Hindi

 


Note:-

ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ……….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment