Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Microsoft Office Button क्या है? हिंदी में बताऊंगा,
तो चलिए शुरू करते हैं:-
Contents
Microsoft Office Button क्या है?
Microsoft Office Button window के ऊपरी बाएँ कोने पर स्थित है। यह एक New User Interface Feature है, जिसने Traditional “File” Menu को बदल दिया है। आप एक new message, कार्य, संपर्क आदि बनाते समय भी इस बटन को Outlook में देख सकते हैं।
चित्र देखें:
जब आप button पर Click करते हैं तो यह विभिन्न कार्यों को करने के लिए आदेशों की एक list प्रदान करता है जो इस प्रकार हैं, New, Open, Save, Save as, Print, Prepare, Send, Publish और Close । इन आदेशों को निम्न image के नीचे described
किया गया है।
चित्र देखें:
New:
यह option के जरिये हम एक new file, यानी word document बनाने open कर सकते है .
इसकी shortcut key Ctrl+N होती है
Open:
इस option के जरिए हम अपनी पुरानी save की हुई फाइल या कोई दूसरी फाइल को open कर उसको edit कर सकते है
इसकी shortcut key Ctrl+O होती है
Save:
इस option के जरिए हम अपने काम की गयी document को save कर रख सकते है.
इसकी shortcut key Ctrl+S होती है
Save as:
इस option के जरिये हम save किसे गए file को किसी और नाम से save कर सकते है तथा उसका format भी चेंज कर सकते है
जैसे कि माना राम नाम से कोई file save है और हम save as option का use कर उसे मोहन नाम से save कर सकते है
इसकी shortcut key F12 होती है
Print:
इस option का use कर हम अपनी बनायीं हुए document को print कारा सकते है
इसकी shortcut key Ctrl+P होती है
Prepare:
यह Command आपको Distribution के लिए Document तैयार करने की अनुमति देता है, यानी आप दस्तावेज़ गुणों को देख और Edit कर सकते हैं और छिपे हुए Metadata का निरीक्षण कर सकते हैं।
Send:
इस option के जरिए हम अपने document को हम अपने दोस्त या किसी दूसरे व्यक्ति को भी भेज सकते है अर्थात आप E-mail के माध्यम से या Blog पर post करके दस्तावेज़ भेज सकते हैं।
Publish:
यह Command आपको अन्य लोगों को दस्तावेज़ वितरित करने की अनुमति देता है, अर्थात आप Documents की material के साथ एक Blog बना सकते हैं।
Close:
इस option का उपयोग वर्तमान में खुली हुई File को बंद करने के लिए किया जाता है |
Introduction Of MS Word जाने हिंदी में… Ms Word Tutorial in Hindi
Note:-
ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये ! अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ……….
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,