Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Clipping in computer graphics हिंदी में…. बताऊंगा,
शुरू करने से पहले जान लेते हैं कि इस article में हम क्या-क्या cover करने वाले हैं.
- What is Clipping in computer graphics ?
- Types of clipping
तो चलिए शुरू करते हैं:-
Clipping in computer graphics
Clipping मैं हम दो task को perform करते हैं …
1. Identification
2. Removable
Identification में हम picture के उस भाग को देखेंगे जो हमारी viewport के अंदर है.
Removable में हम हमारी picture का वह part remove कर देंगे जो हमारे viewport से बाहर होता है.
viewport :
User को screen पर जो दिखाई दे रहा होता है वह viewport कहलाता है.
Types of clipping
1. Line clipping :
Line clipping में हम उस portion को cut कर देते हैं जो window के बाहर होता है. तथा उस portion को रखते हैं जो window के अंदर होता है अर्थात user visible area ..
2. Polygon clipping :
Polygon clipping मे उन sides को remove कर देते हैं जो हमारी window से बाहर होते हैं.
और उन sides को रखते हैं जो हमारी window के अंदर होते हैं.
Line clipping को perform करने के लिए हम algorithm का प्रयोग करते हैं.
- Cohen Sutherland Algorithm
Polygon clipping को perform करने के लिए हम algorithm का प्रयोग करते हैं..
- Sutherland- Hod gman polygon clipping Algorithm
- Weiler – Algorithm polygon clipping Algorithm
Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी हो तो आप हमे कमेंट या [email protected] ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,