Different Types of Linked List in Data Structure जाने हिंदी में…?

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Different Types of Linked List in Data Structure हिंदी में….   बताऊंगा,


Different Types of Linked List in Data Structure in Hindi

साधारणतः link list को 4 parts मे बाटा जाता है

(1) Single Link List (सिंगल लिंक लिस्ट )

(2) Doubly Link List (दौबली लिंक लिस्ट )

(3) Circular Link List (सर्क्युलर लिंक लिस्ट)

(4) Circular Double Link List (सर्क्युलर दौबली लिंक लिस्ट)


1. Single Link List:-

single link list ऐसी link list होती है जिसमे सारे node एक दूसरे के साथ क्रम मे जुड़े होते है इसलिए इसको linear link list भी कहते है इसका प्रारम्भ अन्त होता है इसमे एक समस्या यह है की list के आगे वाले node को access किया जा सकता है परंतु एक बार pointer के आगे जाने के बाद पीछे वाले node को access नहीं किया जा सकता है

 what is Single Link List

 

 

2. Doubly Link List:-

यह वह link list होती है  जिसमे सारे node एक दूसरे के साथ multiple link के द्वारा जुड़े होते है इसके अंतर्गत list के आगे वाले node व पीछे वाले node दोनों को access किया जा सकता है इसीलिए doubly link list मे पहले node का left अगले node के right का address रखता है ।

 

3. Circular Link List:-

यह ऐसी link list होती है जिसकी कोई शुरुआत व अन्त नहीं होता है एक single link list के पहले node से अंतिम node को जोड़ दिया जाता है  अतः list के last node मे list के first node का address रखा जाता है

 

4. Circular Doubly Link List:-

यह एक ऐसी list होती है

जिसमे दोनों pointer (1) successor pointer

(2)  predecessor pointer circle shape मे होते है

 


निवेदन:- आपको यह पोस्ट केसी लगी हमे कमेंट कर के बताए तथा अपनी राय हमे आवश्य दे  तथा आपको किस टॉपिक के बारे मे नोट्स चाहिए हमे आवश्य बताए । जिसे हम जल्दी दे जल्दी आप को उस टॉपिक के बारे मे बता सके ।


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

1 thought on “Different Types of Linked List in Data Structure जाने हिंदी में…?”

Leave a Comment