Programming algorithm क्या है? जाने हिंदी में…

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Programming algorithm  हिंदी में….   बताऊंगा,

शुरू करने से पहले जान लेते हैं कि इस article में हम क्या-क्या cover करने वाले हैं.

  1. Programming algorithm क्या है?

  2. Algorithm के फायदे , नुकसान

     


Programming algorithm क्या है?

आप programming algorithm को एक नुस्खे के रूप में सोच सकते हैं जो किसी problem को solve करने या target तक पहुंचने के लिए आवश्यक सटीक steps का वर्णन करता है।
यह ध्यान रखना important है कि programming algorithm computer code नहीं है। यह सरल English language में लिखा गया है,
Programming algorithm को step by step लिखा जाता है,
Algorithm  नियमों का एक समूह है जिसके द्वारा किसी भी problem को निश्चित step में solve किया जा सकता है,

(1) Algorithm लिखने के लिए standard algorithm हमेशा step मैं लिखी जाती है
Step 1 हमेशा start तथा आखरी stop stop होता है,

(2) algorithm के अंदर arithmetic (+,-,×,÷) तथा logical (&,!)  operation का इस्तेमाल किया जाता है,

Example ( 1)  – दो संख्याओं में से बड़ी संख्या छाटने या निकालने की Algorithm
Step 1 : start
2 : Read a,b
3 : if ( a>b)
4 : print a
5 : else, print b
Step 6 : stop

Example (2 ) – 3 संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या निकालने की Algorithm

Step 1 : start
2 : Read a,b,c
3 : if (a>b) & (a>c)
4 : print a
5 : else, if (b>c)
6 : print b
7 : else, print c
Step 8 : stop

Note
{    हर else का if  होना अनिवार्य है.  परंतु हर if का else हो यह जरूरी नहीं }


Algorithm के  फायदे

Algorithm में किसी भी problem का solution आपको step by step  मिलेगा जिससे समझने में आसानी होगी ,

आप आसानी से Algorithm को flow chart में convert  कर सकते है इसके बाद आप इसे किसी भी programming language में convert कर सकते है

 

Algorithm के  नुकसान

किसी भी बड़े Project  के लिए Algorithm से काफी समय बर्बाद होता है क्योंकि पहले आपको Algorithm लिखाना होता है उसके बाद आपको उसके लिए Flow chart बनाना पड़ता है.  इसके बाद आपको इसे Programming code में convert करना होता है.  जिससे आपका काफी समय बर्बाद होता है…


Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment