Input devices in Hindi || इनपुट डिवाइस क्या है जाने हिंदी में….

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Input devices in Hindi  …. बताऊंगा,

शुरू करने से पहले जान लेते हैं कि इस article में हम क्या-क्या cover करने वाले हैं.

  1.     What is Input Device
  2.     Input Devices in hindi

What is input devices in Hindi

इनपुट डिवाइस क्या है?

ये वे hardware होते है जो data को computer में भेजते है ।

बिना input device के computer TV  की तरह दिखने वाली एक ऐसी display device हो जाता है जिसमें हम कुछ भी कार्य नहीं कर सकते हैं

“वह device जो computer को instruction देने के लिए use होता है उसे input device कहा जाता है|”


Input Devices in hindi:

कुछ इनपुट डिवाइस निम्न है–

  • की-बोर्ड (keyboard) :-

यह एक input device है इससे computer में data या information इनपुट कराई जाती है यह typewriter के समान होता है ।

इसमें keys को दबाकर कोई भी text जैसे – शब्द, संख्याएं इनपुट करा सकते हैं।

     keyboard में कुल छः प्रकार के keys मौजूद होते हैं :

  1. Alpha numeric keys:

इस keys के अंतर्गत सभी alphabet keys or numbers keys आते हैं जैसे A to Z, a to z , 0 – 9.

    2. Numeric keys:

इस keys के अंतर्गत right side वाले number keys आते हैं और उसके साथ-साथ Enter keys भी मौजूद होता है

जैसे 0 – 9 (Enter). इस keys को lock या unlock करने के लिए Num Lock का button available रहता है|

   3. Function Keys:

इस keys के अंतर्गत F1 से F12 तक के keys आते हैं और सभी keys का इस्तेमाल अलग-अलग purpose के लिए यानी की अलग-            अलग काम के लिए किया जाता है| जैसे F1 का काम help box open करने के लिए होता है|

   4. Special purpose keys:

यह keys multimedia keyboard में सबसे ऊपर में available होते हैं|

Multimedia keyboard वैसे keyboard को कहा जाता है|

जिसमें volume को increase / decrease करने के लिए अलग से बटन दिया हुआ हो|

इस keys का उपयोग special work के लिए होता है जैसे volume button.

   5. Cursor Movement keys/ arrow keys:

इसमे चार arrow keys available होते हैं जैसे की Up, Down, Left, Right.

इन सभी keys का काम cursor को move कराने का के लिए होता है|

     6. Modifier Keys:

इस keys के अंतर्गत Shift, Ctrl, Alt, Caps lock इत्यादि keys आते हैं|


  • माउस ( mouse) :-

यह एक प्रकार की pointing input device है। इसका प्रयोग कर्सर या pointer को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए करते है इसके अलावा mouse का प्रयोग graphics की सहायता से computer को निर्देश देने के लिए करते हैं|

इसमे सामान्यतः तीन बटन होते है एक बटन को left button ओर दूसरे को right button कहते है दोनों के बीच मे एक scroll wheel button होता है जिसका प्रयोग किसी भी file में ऊपर या नीचे के page पर कर्सर को ले जाने के लिए करते हैं|

 

     Mouse तीन प्रकार के होते है

  1. Wireless mouse
  2. Mechanical mouse
  3. Optical mouse

  • ट्रैक बॉल (Trackball) :-

यह एक प्रकार की pointing devices है जिसे mouse की तरह use करते है इसमें एक ball ऊपरी सतह पर होती है इसका प्रयोग कर्सर के movement को control करने के लिए किया जाता है इसका निम्नलिखित कार्यों में किया जाता है

CAD workstation में , air traffic control room में , radar controls etc. में प्रयोग किया जाता है|


  • लाइट पेन ( light pen) :-

Light Pen एक लाइट- सेंसिटिव पॉइंटिंग इनपुट डिवाइस है। इसका इस्‍तेमाल स्क्रीन पर टेक्‍स्‍ट या डेटा को सिलेक्‍ट या अन्यथा मॉडिफाइड करने के लिए किया जाता है।

जब एक Light Pen की टिप मॉनिटर स्क्रीन पर मूव होती है और पेन का बटन दबाया जाता है, तो वह पॉइंट क्लिक होता हैं।

इनकी मदद से यूजर स्‍क्रीन पर ऑब्‍जेक्‍ट को दिखाने या ड्रॉ करने के लिए कर सकते हैं।


  • Scanner

Scanner का इस्तेमाल किसी भी Paper या magazine के image या Data को computer के फाइल के form मे बदलने के लिए किया जाता है.

एक Printed document को लेने की अनुमति scanner के जरिए ही कंप्यूटर को मिलता है. scanner हमारे कंप्यूटर के साथ जुड़े हुए होते है.

scanner को कंप्यूटरके साथ जोड़ने के लिए SCSI (small computer system interface)की मदद लेनी पड़ती है.

image को read करने के लिए एक Application होता है जैसे कि Photoshop.

scanner का इस्तेमाल black and white या फिर colour data को scan करनेके लिए किया जाताहै।


  • जॉयस्टिक ( joystick):- 

जॉयस्टिक एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्यूटर डिवाइस में कर्सर या पॉइंटर के आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है।

पॉइंटर / कर्सर आंदोलन जॉयस्टिक पर लीवर का उपयोग करके नियंत्रित होता है।

इनपुट डिवाइस का उपयोग ज्यादातर गेमिंग अनुप्रयोगों और कभी-कभी ग्राफिक्स अनुप्रयोगों में किया जाता है।

एक जॉयस्टिक भी आंदोलन विकलांग लोगों के लिए एक इनपुट डिवाइस के रूप में सहायक हो सकता है।


  • माइक्रोफोन (Microphone)

आमतौर पर माइक्रोफोन का इस्तेमाल किसी से बात करते हुआ होता है या फिर किसी भी तरह की ऑडियो रिकॉर्डिंग में|

आपने अक्सर देखा होगा की टीवी जर्नलिस्ट अपने हाथ में एक माइक्रोफोन लिए होते है जिससे उनकी आवाज रिकॉर्ड हो रही होती है।


  • बारकोड रीडर (Bar code Reader)

आपने किसी मॉल में बिलिंग के समय काउंटर पर एक बारकोड रीडर जरूर देखा होगा, बारकोड रीडर भी इनपुट डिवाइस का ही एक्साम्पल है जिसके माध्यम से किसी भी बारकोड को बड़े ही आसानी से पढ़ा जा सकता है।


  • Touch Screen – (टच स्क्रीन) :

टच स्क्रीन एक ही स्क्रीन पर डेटा प्रदर्शित या प्रदर्शित और प्राप्त कर सकते हैं।

हाथ से स्क्रीन को छूने के रूप में देखा जा सकता है, उन्हें उंगलियों या पेन के आकार का स्टाइलस द्वारा पता लगाया जा सकता है क्लाइंट विशेष रूप से उपयोग या माउस या कीबोर्ड के बिना टच स्क्रीन के साथ सहयोग कर सकते हैं।

टच स्क्रीन को इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस के रूप में माना जाता है।


  • Optical Card Reader (OCR) – ऑप्टिकल कार्ड रीडर (ओसीआर) ::

ओसीआर एक मैकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या डिवाइस है जो छवियों, चित्रों, दस्तावेजों या मैन्युअल रूप से लिखित सामग्री को मशीन संगत आकार में व्याख्या या अनुवाद कर सकता है।

ओसीआर एक ऐसे स्कैनर की तरह कार्य करता है जो दस्तावेजों, चित्र, हाथ से बना हुआ सामग्री की जांच कर सकता है. और इसके आगे मेमोरी में संग्रहीत कर सकता है जिसे बाद में पहले संग्रहीत डेटा के साथ विपरीत किया जा सकता है।


  • Webcam

Webcam जिसका पूरा नाम Web Camera होता हैं. एक छोटा Digital Camera होता हैं. जो सीधे कम्प्युटर से जुडा रहता हैं.

जो सॉफ्टवेयर की मदद से Control किया जाता हैं.

इसका उपयोग Video Calling करने, Video Record करने, तस्वीर खींचने के लिए किया जाता हैं.

आजकल Laptop में तो Webcam Built In होता हैं. मगर कम्प्युटर के लिए इसे अलग से खरीदना पडता है.

और Smart Phones में इसे Front Facing Camera आसान शब्दों में कहें तो Selfie Camera के नाम से जाना जाता हैं.


  • Digital Camera

Digital Camera का उपयोग तस्वीरों और विडियों को कम्प्युटर में पहुँचाने के लिए किया जाता हैं.

फिर इन तस्वीरों और विडियों को Graphic Editor द्वारा Manipulate किया जाता हैं. और फिर User इन्हे Print कर सकता है.


Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment