What is Java Operators and types of operators in Hindi ( जावा में ओपरेटर क्या होते हैं तथा कितने प्रकार के होते हैं।)

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Java Operators  हिंदी में….   बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-

Contents

Java Operators


java Operators

 Operator का उपयोग  variables और value पर perform करने के लिए किया जाता है।


Operator ( ऑपरेटर) :-  java language में operator  निम्न प्रकार के होते है।

जो इस प्रकार है:-

(1)  Arithmetic operator
(2) Relational operator
(3) Logical operator
(4) Assignment operator

(5) Conditional operator

(6) Increment and decrement operator

(7) Bitwise operator
(8) Special operator

(1)  Arithmetic operator :-

इसमे math की basic calculation में इस्तेमाल होने वाले operator आते हैं।
Ex:-
( + Addition , - Subtraction, *  Multiplication, / Division, % Modulus, ++ Increment, -- Decrement )
(2) Relational operator:-
यह operator दो सख्याओ में मध्य या data type के मध्य समबन्ध स्थापित करता हैं।
Ex:-
( == Equal to, != Not Equal,  > Greater then, < Less then, >= Greater then or Equal to, <= Less then or Equal to)

(3) logical operator:-

java language 3 logical operator को support करती है।
Ex:-
 (and के लिए " &&" , or के लिए " ||"   not के लिए " !')
(4) Assignment operator :-
इसका use किसी भी variable को value देने के लिए किया जाता है।
Ex:-
a=b , b=a
B का मान a को दिया जायेगा , a का मान b को दिया जायेगा

(5) conditional operator:-

यह value को condition के आधार पर save करता है।
Ex:-
a>b    1:0

A=1 ,b=0
(6) increment and decrement operator:-
किसी value पर एक कि बढ़ोत्तरी के लिए increment operator तथा किसी value पर एक कि कमी के लिए decrement operator का use होता है।
Increment के लिए (++) चिन्ह का तथा decrement के लिए (–) चिन्ह का use होता हैं।
Ex:-
  a=5;

 A++;

 A=6;

(7) Bitwise operator :-

यह एक special operator है। जो bit level पर value को operate करता है। इन्हें float पर नही लगाया जाता है।
       Ex:-
<<  Shift left

>> Shift right

 ~ compliment

(8) Special operator :- 

इसके अन्दर दो operator आते हैं।
(¡) dot (.) Operator :-
class के method को access करने के लिए ( variable या constructor द्वारा ) dot operator का ues होता है।
                     Ex-
                          a1.add (5,3);
(¡¡) instance operator :-
                     यह operator इस बात का पता लगता है। कि एक object उस class का है या नहीं ।
                     अगर वह object उसी class का है तो output true आता है। अन्यथा folsh
                       Ex –
                         deepak instance of student ;

Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,


Leave a Comment