What is Hypermedia in Hindi ?( हिंदी में हाइपर मीडिया क्या है?)

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Hypermedia  हिंदी में….  के बारें में बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-


What is Hypermedia:-


Hypermedia : –

Hypermedia एक Hypertext के रूप में जाना जाता है. या Web browser पर  लिंक पर क्लिक करके नए web page  खोलने की ability है। hypermedia information के गैर-नेटवर्क नेटवर्क बनाने के लिए उपयोगकर्ता को केवल text पे आधारित नही होता बल्कि इसमें अन्य मीडिया, जैसे image, movies, graphics और animation image , sound और video शामिल हो सकते हैं। अन्य media पर click करने की अनुमति देता है। जैसे-जैसे Web का विकास होता गया, Text के अलावा अन्‍य प्रकार के Media जैसे कि Images, Audio, Video, Animation आदि भी Web पर आने लगे और हमारा Web Rich Multimedia युक्त होने लगा।

परिणामस्वरूप ऐसे Protocols बनाए गए जो इन Rich Media को भी आपस में Link करने में सक्षम हुए और वर्तमान समय में हम न केवल Text को बल्कि कई अन्‍य प्रकार के Media को भी आपस में Link कर सकते हैं।

अत: Hypertext Links कहने के स्थान पर Create किए जाने वाले Links को उस स्थिति में हम Hypermedia Links भी कह सकते हैं।


Hyper-media के प्रकार

वर्ल्ड वाइड वेब (WWW)

HTML

Encyclopedia(इनसाइक्लोपीडिया)

Interactive device (CD, DVD) 


Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या [email protected] ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,



Leave a Comment