Uttarakhand polytechnic programming in C Question paper 2018

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Uttarakhand polytechnic programming in C Question paper 2018  बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-

programming in C question paper 2018 hindi & english:-


Uttarakhand polytechnic programming in C Question paper 2018

Subject : programming in C

Year/Sem.  III Sem.


                     Section – A  ( भाग – अ )

 Note Attempt any 10 questions / किन्ही 10 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

1. w+ mean………………….

w+ से तात्पर्य है ……….

  1. Fget c ( ) function is used for……………

Fget c ( )   फंक्शन का प्रयोग के लिए होता है …………

  1. 3. For Accessing a structure elements use pointer, you must use……………..

प्रिंटर द्वारा स्ट्रक्चर एलिमेंट को एक्सेस करने के लिए ……………  प्रयोग जरूरी है

  1. Union consists of number of elements……………..

……………. स्टेटमेंट से  loop टर्मिनल हो जाता है ।

  1. 5. The ……………….. statement causes the loop to be terminated.

…………… स्टेटमेंट्स से loop टर्मिनेट हो जाता है।

  1. gets ( ) function is used for ………………..

gets ( ) फंक्शन का प्रयोग………… के लिए होता है

  1.  Use of goto statement makes the Dubbing task easier ( True /False )

goto स्टेटमेंट के प्रयोग से डीबगिंग आसान हो जाती है।    ( सत्य /असत्य )

8. sizeof is not an array operators.  ( True/ False )

sizeof  एक  array operator नहीं है । ( सत्य/ असत्य )

  1.  if is a valid identifier in C. ( True/ False )

“if” एक वैलिड identifier हे “C” मैं ( सत्य/ असत्य)

  1.  printf (“% 6d”, 6482 ) is a format example of …………….

Printf (“% 6d”, 6482)………  का format example हे।

1 1. \ n \t and \6 characters are example of …………….

\n, \t. और \6 कैरेक्टर्स………….. के उदाहरण है ।

  1.  Array of characters is called …………….

characters  कि Array को …………… कहा जाता है।


Section B  ( भाग – ब )

 

Note : attempt any five question / किन्ही पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  1.  Draw a flowchart to determine whether a given integer integer number is positive or negative.

कोई दिया integer संख्या धनात्मक है या ऋण आत्मक ज्ञात करने के flow chart बनाओ ।

  1.  define the tokens in C and explain its types with example and applications.

सी भाषा में प्रयुक्त टो कंस को परिभाषित करो एवं इसके विभिन्न प्रकारों का उदाहरण सी भाषा में प्रयुक्त टो कंस को परिभाषित करो एवं इसके विभिन्न प्रकारों का उदाहरण तथा उपयोगिता सहित वर्णन करो।

  1.  what is console IO functions compare the formatted and unformatted console function with example

कंसोल इनपुट आउटपुट फंक्शन क्या है ? सन रूपण तथा असन रूपण कंसोल इनपुट आउटपुट फंक्शन में उदाहरण सहित तुलना कीजिए।

  1.  explain the following with example in short

निम्नलिखित उदाहरण सहित संक्षेप में टिप्पणी लिखिए :

(a)  precedence and associativity of operation

(B) implicit type conversion and explicit type conversion

  1.  write the program in C to count number of vowels consonants and space in entered line is input.

एक पूर्ण लाइन इनपुट दिए जाने पर उसमें प्रयुक्त कुल स्वर व्यंजन एवं रिक्त स्थानों को गणना हेतु सी भाषा में प्रोग्राम लिखिए ।

  1.  (a) write a program in C to check whether the given string is palindrome or not.

सी भाषा में किसी string  के palindrome होने या ना होने की जांच हेतु प्रोग्राम लिखिए ।

(b) write name three method by way of which we can repeat a part of program with Syntax of C.

सी भाषा में प्रयुक्त उन तिथि विधि व्यवस्था का नाम सिंटेक्स सहित लिखिए जिनके द्वारा प्रोग्राम के एक भाग को पुनरावृति की जा सकती है।

  1.  describe the library function and write the meaning and working of following library functions

लाइब्रेरी फंक्शन की व्याख्या कीजिए और निम्नलिखित लाइब्रेरी फंक्शन ओं का मतलब एवं कार्य विधि लिखिए :

(a)  febs (d)                  ( b)  exp (d)

(c)  srand (u).                (d ) tolwer (c)


Section C. ( भाग – स )

Note attempt any five questions /  किन्ही 5 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
  1. How does ‘C’ handle the value in 2D Array internally ? Explain the example and write program to delete a given element x from the [ i ] [ j ]th position of the 2D array.

सी के द्वारा ऐरे में आंतरिक रूप में कैसे वैल्यू नियंत्रित की जाती है ? उदाहरण सहित वर्णन कीजिए एवं ऐरे की [i] [j]th स्थान पर उपस्थित x को डिलीट करने के लिए सी भाषा में प्रोग्राम लिखिए।

(a)  define the position in C and what are different operations that cannot be applied on.

pointer को परिभाषित कीजिए एवं विभिन्न ऑपरेशन ओं को लिखिए जो प्वाइंटर पर प्रयुक्त नहीं किए जा सकते हैं।

(b)  find the output of following program / निम्नलिखित प्रोग्राम का आउटपुट लिखिए :

(i) void main ()

{

int a [10] = {0,1,2,3,4,5,6,7,8,9};

int i =3;

* (a+i) = 15;

* (a+i+5) =16 ;

print f (“\n\n%d%d%d”, a[8], a[1], a[3];

}

 

(ii)  void main ( )

{

char * p = ” Difficult” ;

char c ;

c = * p++ ;

print f (\n % c”, c);

}

 

  1. explain the self referential structure with example and define structure for playing a cards, A playing card has a suit ( heart, Diamond, spade and club) and numerical value (from 1 to 13) and create a card.

स्वयं निर्देश आत्मक स्ट्रक्चर का वर्णन उदाहरण सहित कीजिए और कार्ड गेम हेतु जिस में प्रयुक्त (Hearts, diamonds,spade and club ) और 1 से 13 तक numerical  वैल्यू हो में C स्ट्रक्चर की मदद से प्रोग्राम लिखिए और कार्ड बनाइए।

23. Explain the array of Strings concept in C with Syntax and example and write the program to illustrate passing of string to function with help of pointer

C  मैं उपस्थित अरे ऑफ स्ट्रिंग संकल्पना का सिंटेक्स और उदाहरण सहित वर्णन करो एवं किसी फंक्शन में  प्वाइंटर की मदद से स्टेरिंग कैसे प्राप्त करते हैं।  प्रोग्राम के द्वारा समझाइए ।

  1. How to open and close a file in C write the syntax and example and also write a program to replace a character ‘a’ by character ‘b’ in text file by using fseek ( ) function.

C भाषा में फाइल ओपन और बंद कैसे करते हैं सिंटेक्स और उदाहरण से समझाइए और किसी टैक्स फाइल में अक्षर ‘a’ को ‘b’  ‘से बदलने हेतु fseek ( )  फंक्शन प्राप्त करके सी में प्रोग्राम लिखिए ।

  1.  write and explain the necessary condition and function to print a file and also write a program to understand the use of rewind ( ) function.

फाइल को प्रिंट करने हेतु आवश्यक शर्त एवं फंक्शन लिखिए और rewind ( )   फंक्शन को समझाने हेतु सी भाषा में प्रोग्राम भी लिखिए ।

 

  1. Differentiate the following with example in ‘C’.

निम्नलिखित में उदाहरण सहित अंतर कीजिए।

 

(a)     gets ( ) and get char ( )

( b).   feof. (.  ). and  ferror. (. )

( c).   puts ( ) and put char. ( )


Note:- 

ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com पे  ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment