Uttarakhand polytechnic programming in C Question paper 2016

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Uttarakhand polytechnic programming in C Question paper 2016  बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-

programming in C question paper 2016 hindi & english:-


Uttarakhand polytechnic programming in C Question paper 2016

Subject : programming in C

Year/Sem.  III Sem


नोट : सभी प्रश्नों को हल कीजिए सभी प्रश्नों के अंक समान है ।

  1. Define any eight of the following words in brief –

निम्नलिखित में से किन्हीं 8 शब्दों की संक्षिप्त परिभाषा लिखें –

a function (b) string ( C) recursion  (d) header file (e) operator (f) constant  (g)keyword

(h )variable ( i) algorithm  (f) flowchart

 

  1. Differentiate any two of the following with suitable examples –
निम्नलिखित में से किन्ही दो में उचित उदाहरण सहित अंतर स्पष्ट करो –

(a) Structure vs Union

(b) Global variable vs local variables

(c)  Call by Value vs Call by Reference

 

  1. (a) Describe standard functions used in file manipulation.

फाइल में परिवर्तन हेतु प्रयुक्त होने वाले स्टैंडर्ड फंक्शन की व्याख्या करें।

(b)  Explain switch and break statement with suitable example.

स्विच एवं ब्रेक स्टेटमेंट को सोदाहरण समझाइए ।

 

     4. Answer any two of the following –

निम्न में से किन्ही दो के उत्तर दीजिए –

(a) Describe two string handling function with example.

स्ट्रिंग हैंडलिंग के दो फंक्शन  की उदाहरण सहित व्याख्या करें ।

(b) write a program in C using while loop.

While लुप का प्रयोग करते हुए ‘C’ में एक प्रोग्राम लिखें।

(C) Draw a flowchart to find out whether a given number is even or odd.

दिए गए संख्या के सम अथवा विषम निर्धारण हेतु एक फ्लो चार्ट बनाइए ।

 

        5. Write a program in C for any two of the following –
निम्नलिखित में से किन्हीं दो हेतु ‘C’  में एक प्रोग्राम लिखिए –

(a) Factorial of a given number using Recursion

( b) To store ‘n’ given integer number into an array.

( C)  Pointer


निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.


इसे भी देखे:

Uttarakhand polytechnic programming in C Question paper 2018

Explain basic structure of c programming in Hindi


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment