Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में ( Hypertext ) हाइपरटेक्स्ट क्या है हिंदी में…. के बारें में बताऊंगा,
तो चलिए शुरू करते हैं:-
Hypertext
Hypertext एक text based information है जो विभिन्न subtopics के बीच Relevant (प्रासंगिक) hyperlink के द्वारा interlink की जाती है| जो text readers को on-screen documents एवं अन्य resources के बीच तुरंत कहीं से भी आने जाने की सुविधा प्रदान करें, और इसे screen पर दिखाई देने वाले कुछ highlight Keywords को select करके आसानी से किया जा सके | तो वह Hypertext कहलाता है|
- what is Device Driver in Hindi ? डिवाइस ड्राईवर क्या होते है? जाने हिंदी में
- Compiler and interpreter जाने हिंदी में
- What is web browser ? वेब ब्राउज़र क्या है.जाने हिंदी मे
- What is Access Time जाने हिंदी में- Definition from BIT
- OCR (Optical Character Recognition) क्या है? Benefits of OCR जाने हिंदी में
- Components of the Multimedia जाने हिंदी में
Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी हो तो आप हमे कमेंट या [email protected] ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,