Hypertext in Hindi? ( हिंदी में हाइपरटेक्स्ट क्या है जाने ….)

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में ( Hypertext ) हाइपरटेक्स्ट क्या है हिंदी में….  के बारें में बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-


 Hypertext


Hypertext एक text है जिसमें अन्य  text के link को शामिल करके  रखता है |
इस शब्द का आविष्कार 1 9 65 के आसपास Ted Nelson(टेड नेल्सन) द्वारा किया गया था|
Hypertext Current Document में लिखा गया ऐसा Electronic Text होता है, जो कि किसी दूसरे Electronic Document से Linked रहता है और Clickable होता है। परिणामस्वरूप जैसे ही Current Document के उस Particular hypertext को Click करते हैं, हमारे सामने वह दूसरा Document Display होने लगता है, जो कि उस hypertext से Linked था।

Hypertext एक text based information है जो विभिन्न subtopics के बीच  Relevant (प्रासंगिक) hyperlink के द्वारा interlink की जाती है| जो text  readers को on-screen documents एवं अन्य resources के बीच तुरंत कहीं से भी आने जाने की सुविधा प्रदान करें, और इसे screen पर दिखाई देने वाले कुछ highlight Keywords को  select करके आसानी से किया जा सके |  तो वह  Hypertext कहलाता है|



 

Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

 

Leave a Comment