what is JDBC ( java database connectivity ) जाने हिंदी में….

आज मैं आपको इस पोस्ट में  JDBC ( java database connectivity ) in Hindi के बारें में बताऊंगा, और इसके example को भी पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं:-


what is JDBC ( java database connectivity ) in Hindi


JDBC ( java database connectivity ):

Java database connectivity (JDBC) programming language java  के लिए एक application programming interface  (API) है, जो परिभाषित करता है कि एक client किसी database तक कैसे पहुंच सकता है। यह एक java based data access technology है. जिसका उपयोग java database connectivity के लिए किया जाता है।

यह Oracle corporation की ओर से java standard edition platform का हिस्सा है।

JDBC   एक application प्रोग्राम interface है जो कि database access के लिए एक interface प्रदान करता है

JDBC API की सहायता से developer SQL statement को process करके result generate कर सकता है ।

Jsp कुछ महत्वपूर्ण object दर्शाता है

  • Database connection
  • Statement
  • Driver manager
  • Result set
  • SQL exception

यही JDBC के component है तथा यही उस में प्रस्तुत interface तथा class है.


इसे भी देखे :-


 

निवेदन:- अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये, या अन्य विषयों से related कोई question हो तो नीचे कमेंट के द्वारा बताइए. thanks.


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

 

Leave a Comment