Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Data compression and types of data compression के बारें में बताऊंगा,
तो चलिए शुरू करते हैं:
what is data compression and types of data compression (डेटा कम्प्रेशन क्या है डेटा कम्प्रेशन के प्रकार):-
Data compression एक ऐसी process है जिसमें data bites को reduce कर दिया जाता है जिससे कि data का आकार कम हो जाता है
तथा इसकी storage capacity तथा फ़ाइल transfer की speed बढ़ जाती है।
इसके लाभ यह है कि हम समान प्रकार के data को कम bits में store तथा transmit कर सकते हैं data को compressed करने के लिए formula और algorithm का प्रयोग किया जाता है।
Data compression एक ऐसी process है जिसके द्वारा हम original data को compress करके उसके size को कम कर सकते हैं इस से हमारा storage ओर time को बचाने में मदद करता है|
Types of data compression (data compression के प्रकार) :
Data compression 2 प्रकार के होते हैं
1) Loss less compression
2) Lossy compression
1. Loss less compression:-
loss less compression एक प्रकार का data compression होता है जो कि 2:1 के ratio में data को compress करता है|
जब कोई भी data को loss less data compression algorithm के द्वारा compress होता है |
और फिर जब उसे decompress किया जाता है तो वह पूरी तरह से original data recover होता है।
यह data compression text ओर data files को compress करने के लिए उपयोग किया जाता है |
जैसे कि bank records , Whats App text message , text articles etc.
इस data compression को text ओर data files को Compress करने के लिए इसलिए use किया जाता है |
क्योंकि यह data compress technique data को decompress करते time original data के form में ला देता है |
मतलब की इस technique से कोई data loss नहीं करता है|
2. Lossy compression:-
वह compression जिसमें data का loss होता है उसे lossy compression कहते हैं। जिसमें हम data को decompressed करते time पर कुछ ना कुछ data delete हो जाता है|
Lossy compression एक high compression ration होता है जो कि किसी भी data को 50:1 के form में compress करता है |
lossy compression में data को compress करने के बाद जब decompress करते है.
मतलब दुबारा original form में लाते है तो कुछ data loss हो जाता है मतलब की completely original data recover नहीं हो पाता है|
Lossy data compression Audio , video ओर image को compress करने के लिए use किया जाता है|
lossy algorithm lossless algorithm के अपेक्षा बहुत की अच्छा compression ration होता है क्योंकि यह data के size को ज्यादा compress कर देता है।
Note:-
ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये..अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे |
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,