Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में ADT (Abstract Data Type) or (Abstract Data Structure) के बारें में बताऊंगा,
तो चलिए शुरू करते हैं:
what is ADT (Abstract Data Type) or (Abstract Data Structure)
Adt(Abstract Data Type) specification को strings पर भी perform किया जाता है |
Adt(Abstract Data Type) 4 basic operation को strings में supports करता है |
(1) Length :- यह function current strings की length को return करता है
(2) Concat:- यह function 2 inputted strings को जोड़ कर एक single string return करता है.
(3) Substr :- यह function किसी भी string का sub-string return है.
(4) Pos :- यह function किसी एक string की position को return करता है.
Arrays को भी abstract data type की तरह represent किया जाता है array को normally 3 parts में define किया जाता है
(I) One dimensional array (1- d array)
(II) Two dimensional array(2- d array)
(III) Multi dimensional array
Analysis of algorithm
कोई भी program data structure तथा algorithm दोनों का combination होता है algorithm किसी भी specific problem को solve करने के लिए विभिन्न steps का combination होता है algorithm को किसी भी problem को read करने व उसकी solution को define करने के लिए use में लिया जाता है यह operations जिन्हें perform किया जायेगा तथा ही example के साथ उस problem के solution को contain करता है algorithm के द्वारा time और space complexity को चेक किया जाता है। algorithm के complexity function होती है जो run time या input size को consider करती है।
Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी हो तो आप हमे कमेंट या [email protected] पे ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,
Sir aap ne jo smjaya hai bhut aacha hai or smj me bhi aa gya hai
Thank you sir
But Sir
Ek vinti hai aap se ki
ADT ko diagram ke rup me bhi smjne pr or bhtr smj me aayegha sir plz etna sa or kast kr lena please
Sir agr aap muje ADT send kr sakte hai to
E-mail
[email protected]
Or
Whatsapp no.
8871603558
Pr kr dena send please sir
Thanks Sir