Uttarakhand polytechnic Advanced Web Programming Using JSP & Servlet 2018 old paper

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Uttarakhand polytechnic ( Advanced Web Programming Using JSP & Servlet )  AWP Question paper 2018 बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-

( Advanced Web Programming Using JSP & Servlet ) AWP question paper 2018 hindi & english:-


DIPLOMA SEMESTER EXAMINATION, 2018 (S)

Uttarakhand polytechnic ( Advanced Web Programming Using JSP & Servlet ) AWP Question paper 2018

Course : INFORMATION TECHNOLOGY
Subject : Advanced Web Programming Using JSP & Servlet
Year/Sem. : 3rd year 6th semester


Note : Assume English version correct, if difference in Hindi version.

Section – A ( भाग – अ )

Note : Attempt any Ten questions / किन्ही 10 प्रश्नों को हल कीजिए ।
  1. The Bean class must have…………………

एक बिन क्लास को……………………. होना चाहिए ।

2. Java bean implements the………………… interface.

जावा बीन…………………….. इंटरफ़ेस को प्रयुक्त करती है ।

3. A JSP page internally converted into…………………..
एक जे.एस.पी. पेज ……………………………. में आंतरिक रूपांतरित होता है ।

4. The ………………………… tag used to forward the request from JSP page to the servlet. …………………..

टेग का प्रयोग जे.एस.पी. से सर्वलेट में अनुरोध को अग्रसारित करने में किया जाता है।

5. We can create ……………objects of servlet at a time.

हम सर्वलेट के एक समय में …………………….. ऑब्जेक्ट बना सकते हैं ।

6. Tomcat is a………………………..

टॉमकेट एक……………………. है ।

7. We can implement an interface in JSP file. (True / False )

हम जे. स. पी. में इंटरफेस लागू कर सकते हैं । ( सत्य / असत्य )

8. The full name of JSTL is JSP standard tag lab. (True / False)

जे.एस.टी.एल. का पूरा नाम जे.एस.पी. स्टैंडर्ड टैग लैब है । ( सत्य / असत्य )
9. Servlets executes with in the address space of web server, platform Independent and uses the functionality of Java class libraries. (True / False)

सर्वलेट वेब सर्वर के ऐड्रेस स्पेस मैं निष्पादित होता है तथा यह प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट एवं जवा क्लास लाइब्रेरी की कार्यप्रणाली को प्रयुक्त करता है । (सत्य /असत्य)

10. JSP technology is not extensible. (True / False)

जेएसपी प्रौद्योगिक विचारणीय नहीं है। ( सत्य /असत्य )

11. Cookie work at a server side. ( True / False)

Cookie सरवर पक्ष में कार्य करती है। ( सत्य/ असत्य )

12. The include action includes the content at request time. ( True / False )

इंक्लूड कार्यवाही सामग्री को अनुरोध समय में शामिल करती है। ( सत्य /असत्य )


Section – B

Note : Attempt any five questions / किन्ही 5 प्रश्नों को हल कीजिए

13. Explain advantages of Java Beans. / जावा बीन्स के लाभों का वर्णन कीजिए ।

14. Explain the concept of Tomcat servlet container. /  टॉमकेट में सर्वलेट पात्र की संकल्पना को समझाइए ।

15. Explain Servlet Architecture. / सर्वलेट के आर्किटेक्चर को समझाइए ।

16. Explain the work of following servlet classes /  निम्न सर्वलेट क्लासों के कार्य को समझाइए :

(i) Servlet input stream (ii) Generic servlet . (iii) Servlet request event

17. Write difference between servlet and JSP. / सर्व्लेट तथा जे.एस.पी. में विभेद कीजिए ।

18. Explain JSP development model. / जे.एस.पी विकास मॉडल को समझाइए ।

19. Explain JSP directives with Syntax and write six attributes of page directive.

जे.एस.पी. डायरेक्टिव को उसके सिंटेक्स के साथ समझाइए । पेज डायरेक्टिव के छः अवयव लिखिए


Section – C ( भाग – स )

Note : Attempt any five questions / किन्हीं पांच प्रश्नों को हल कीजिए

21. Write a program to point session ID, session create time in a servlet ?

Session ID, session create time को प्रिंट करने के लिए Servlet मैं प्रोग्राम लिखिए ।

22. Create a login form with user name and password and get the user name and password in servlet and show in output.

एक लॉगइन फॉर्म को बनाइए जिसमें यूजरनेम तथा पासवर्ड होता था उसको सर्व्लेट से प्राप्त कर आउटपुट में दिखाएं ।

23. Explain custom Tag in JSP. How to create and use custom Tag in JSP with the help of program.

जे. स.पी. में कस्टम टैग से क्या समझते हैं ? कस्टम टैक्स कैसे बना जाता है तथा कैसे प्रयुक्त किया जाता है ? प्रोग्राम के माध्यम से समझाइए ।

24. What is thread ? create a thread by using Java.utill thread and runnable interface.

रेट Thread क्या है ? Java.utill class and runnable इंटरफ़ेस का उपयोग करके thread बनाइए ।

25. Explain JDBC and its operation in detail.

JDBC एवं इसके ऑपरेशन की व्याख्या कीजिए ।


Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com पे  ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,


 

Leave a Comment