Uttarakhand polytechnic .Net Programming 2018 old paper

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Uttarakhand polytechnic .Net Programming Question paper 2018 बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-

.Net Programming question paper 2018 hindi & english:-


DIPLOMA SEMESTER EXAMINATION, 2018 (S)

Uttarakhand polytechnic .Net Programming  Question paper 2018

Course INFORMATION TECHNOLOGY
Subject – .Net Programming
Third Year/Sixth Semester


Time: 24 Hours.                                                                                                                     Max.Marks: 100

Note: Assume English Version Correct, if difference in Hindi Version.

Section – A ( भाग – अ )

Note: Attempt any Ten questions. किन्ही 10 प्रश्नों को हल कीजिए

Write the full form of following / निम्नांकित का पूर्ण नाम लिखिए
1. WCF
2. WPF
3. AJAX
4 CTS
5. MSIL
6. CLS

State True or False / सत्य या असत्य में उत्तर दे दीजिए

7. Value type variables in C# are derived are from the class system. Value type.
मान आधारित चर C# की system. Value type क्लास के व्युत्पन्न है ।

8.Switch statement can not support string value/variable as its conditional statement.
Switch statement, string value या variable को conditional statement की तरह support करता है ।

9. Reference type variables the value of object.
संदर्भ युक्त चल आब्जेक्ट के मान को धारित कर सकता है ।

10. Static member of a class is not a part of object of that class.
किसी क्लास का स्टैटिक सदस्य उस क्लास के ऑब्जेक्ट का भाग नहीं है ।

11. Address of (var) operator return the Address of variable var ?
Address of (var) ऑपरेटर, चर Var का पता बताता है ।

12. Foreach loop is of C# programming language.
Foreach लुप C# प्रोग्रामिंग भाषा का अंग है ।


Section – B ( भाग – ब )

Note : Attempt any Five question. / किन्ही 5 प्रश्नों को हल कीजिए ।

13. Define .Net framework and write down components of .net.
.Net फ्रेमवर्क को परिभाषित कीजिए और इसके घटकों को लिखिए ।

14. write down the structure of c# program with syntax.
C# क्रम आदेश की संरचना इसके Syntax के साथ लिखिए।

15. write a program to display the number which. Are greater than a given value.
किसी दी गई संख्या से बड़ी संख्या को ज्ञात करने के लिए क्रम आदेश लिखिए ।

16. Define variable. Write different type of variables used by C#.
चर को परिभाषित कीजिए । C# द्वारा प्रेषित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के चारों को लिखिए ।

17. Define type conversion and type casting. List any Five type conversion methods.
टाइप परिवर्तन / टाइप कास्टिंग को परिभाषित करें ? किन्ही पांच टाइप परिवर्तन विधियों को लिखिए ।

18. Define L value and R-value. Write example of each.
L Value तथा R – Value को परिभाषित करें प्रत्येक का एक उदाहरण भी लिखिए ।

19. Define operator. List various type of operators used in C#.
ऑपरेटर को परिभाषित कीजिए द्वारा प्राप्त किए जाने वाले ऑपरेटरों को सूचीबद्ध कीजिए ।


Section – C ( भाग – स )

Note: Attempt any Five questions/ किन्हीं पांच प्रश्नों को हल कीजिए ।

20. Write CTS of any Ten primitive types.
किन्हीं 10 मूल टाइप के सि. टी.एस लिखिए ।

21. Define ASP.Net Server Controls. Write Classes/Types of controls used by C#
ASP .NET के सर्वर व कंट्रोल को परिभाषित कीजिए । C# द्वारा प्रयोग किए जाने वाले कंट्रोल की श्रेणियों को लिखिए ।

 

22. Define WPF and write its features.
WPF को परिभाषित करें और इसके लाभ लिखिए ।

 

23. Define WCF and write its features ?
WCF को परिभाषित कीजिए और इसके लाभ लिखिए ।

 

24. Explain SSRS With its architecture.
SSRS का वर्णन इसकी संरचना के साथ कीजिए ।

 

25. Define LINQ. Write Various type of LINQ used by C#.
LINQ को परिभाषित कीजिए । C# मैं प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के LINQ को लिखिए ।

 

26. Write Components of LINQ. Draw a diagram of LINQ architecture.
LINQ के घटकों को लिखिए । LINQ की संरचना का आरेख बनाइए ।


इसे भी देखे:

Uttarakhand polytechnic .Net Programming 2017 old paper


Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com पे  ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment