Uttarakhand polytechnic .Net Programming 2017 old paper

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Uttarakhand polytechnic .Net Programming Question paper 2017 बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-

.Net Programming question paper 2017 hindi & english:-


DIPLOMA SEMESTER EXAMINATION, 2017 (S)

Uttarakhand polytechnic .Net Programming  Question paper 2017

Course :Information Technology
Code :6033
Subject : .Net Programming
Year/Sem. : III Year / VI Semester


SECTION:A/भाग ‘क’

1. The CLR is the execution engine for .Net framework. (True/False)
सी.एल.आर. डाट नेट फ्रेमवर्क का एक्जीक्यूशन इंजन होता है। (सत्य/असत्य)

2. Garbage collection automatically releases the memory when an object can no
longer used. (True/False)
जब कोई ऑब्जेक्ट लम्बे समय तक यूज करके तब गारबेज कलेक्शन मेमोरी रिलीज करदेता है।
(सत्य/असत्य)

3. The window form used create GUI application for windows. (Truc/False)
विन्डो फार्म, विन्डो में जी.यू.आई. एप्लीकेशन बनाने के लिये यूज किया जाता है। (सत्य/असत्य)

4. Web form are used to create window application. (True/False)
वेव फार्म विन्डो एप्लीकेशन बनाने के लिए यूज किया जाता है। (सत्य/असत्य)

5. ASP.Net runs on the client side. (True/False)
ए.एस.पी. .Net client साईड पर रन होती है। (सत्य/असत्य)

6. To declare an array in C# in a pair of square brackets. (True/False)
C# में ऐरे square ब्रेकेट के जोड़े में declare किया जाता है। (सत्य असत्य)

7. A .Net language, source code Ist compile to the MSIL code. (True/False)
डाट नेट भापा में source कोड को सर्वप्रथम MSIL कोड में compile किया जाता है। (सत्य/असत्य)

8. Boxing is used to convert the value type to protocol type. (True/False)
वोक्सिंग वैल्यू टाइप को प्रोटोकोल टाइप में बदलता है। (सत्य/असत्य)

9. Multi threading execute different parts of a program simultaneously. (True/False)
मल्टी श्रेडिंग एक प्रोग्राम के विभिन्न पार्टस को एक ही समय में execute करता है। (सत्य असत्य)

10. Is C# code is unmanaged code. (True/False)
क्या C# कोड एक अनमैनेज्ड कोड है। (सत्य/असत्य)

11. C# language is a event oriented language. (True/False)
C# एक event oriented भाषा है। (सत्य/असत्य)

12. In C# identifier refer to the names of variables and classes created by programmer.
(True/False)
C# में identifier variables और क्लास के नाम जो कि प्रोग्रामर द्वारा बनाये जाते हैं को बताता
है। (सत्य/असत्य)

SECTION’B’/भाग ‘ख’

13. What is thrading ? Explain all method of thrading class.
श्रेडिंग क्या है ? थ्रेडिंग क्लास की सभी विधियाँ समझाइये।

14. Explain menifest and meta data ? / मैनीफेस्ट व मेटा डाटा को समझाइये।

15. Explain ADO and ADDO net in brief.
ए.डी.ओ. और ए.डी.डी.ओ. के संक्षिप्त में व्याख्या कीजिए।

16. Write a program in C# to find the factorial of a number 5.
पाँच को factorial ज्ञात करने हेतु एक C# का प्रोग्राम लिखिए।

17. Explain different types of keywords used in C#.
C# में यूज होने वाले विभिन्न की-वर्डस की व्याख्या कीजिए।

18. Explain different exception class members.
विभिन्न विधि द्वारा exception क्लास मेम्बर को समझाइये।

19. Explain these terms/ निम्न वाक्यों को समझाइये:
(a) WCf services
(b) XML scheme


SECTION ‘C’/भाग ‘ग’

 

20. What do you understand by framework ? How the .Net framework help in
developing the applications ?
फ्रेमवर्क से आप क्या समझते हैं ? एप्लीकेशन को डेवलेप करने में डाट नेट फ्रेमवर्क किस प्रकार की सहायता करता है?

21. Describe five common properties and five common events of the control in visual studio.Net.
विजुअल स्टूडियो डाट नेट में किसी कन्ट्रोत की जाँच सामान्य properties एवं पाँच सामान्य events का वर्णन कीजिए।

22.How the control flow takes place in C# ? Describe statements.
C# control flow कैसे होता है ? Statement की व्याख्या कीजिए।

23. Explain the ASP.Net execution model.
ए.एस.पी. डट नेट execution model की व्याख्या कीजिए।

24. Explain the Java script. / Java script की व्याख्या कीजिए।

25. What is the use of text box, list box and combo box controls in a form with
suitable example.
Text box, list box एवं combobox एक फार्म में कंट्रोल की क्या उपयोगिता है ?

26. What is the concept of Garbage collection ?
Garbage collection का क्या तात्पर्य है ?


Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com पे  ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment