what is Multimedia in Hindi? मल्टीमीडिया क्या है. जाने हिंदी में….

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Multimedia  के बारें में बताऊंगा, तो चलिए शुरू करते हैं:-


मल्टीमीडिया क्या है? जाने हिंदी में….


Multimedia

Multimedia एक प्रकार का माध्यम (medium) है जिसकी मदद से हम data और information को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते है।

इन elements ( audio , video , text etc.) को किसी computer या किसी दूसरी इलेक्ट्रॉनिक device के माध्यम से deliver किया जाता है  .

आज के time में information तथा technology का अत्यधिक important ओर popular area है.

multimedia दो शब्दों से मिलकर बना है  multi + media
Multi का अर्थ होता है बहुत सारे तथा media का अर्थ होता है package या element जैसे – text , image , audio , video , animation etc.


Elements of multimedia in Hindi

Explain the basic hardware specification required for multimedia in hindi


Multimedia का अर्थ है कि computer information को audio , video , image , animation , etc के माध्यम से represent किया जाता है computer के क्षेत्र है.

जिसमें text , graphics , audio , video , animation etc. को computer के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है तथा digital form में transmit , procen , store तथा represent किया जा सकता है|

एक system को multimedia data तथा application को process करने के लिए योग्य होता है उसे multimedia system कहते है।


Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment