Uttarakhand polytechnic Relational database management system 2016 old paper

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Uttarakhand polytechnic Relational database management system Question paper 2016  बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-

Relational database management system question paper 2016 hindi & english:-


Uttarakhand polytechnic Relational database management system Question paper 2016

Subject : Relational database management system

IIIrd Year/ Vth Sem


Note : Attempt any five questions. All questions carry equal marks.

     नोट : किन्हीं पांच प्रश्नों को हल कीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान हैं ।

  1. Attempt any two parts –

            किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

(a) what do you mean by information and data?

इंफॉर्मेशन व डाटा से आपका क्या तात्पर्य है ?

(b) What are the various components of database management system?

डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के विभिन्न भाग कौन – कौन से हैं ?

(c) What is the role of database administrator.?

डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर का क्या काम है ?

2. Attempts all parts –

      सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए

(a) Describe three schema architecture – internal scheme, conceptual scheme, external scheme.

थ्री स्कीमा आर्किटेक्चर का उल्लेख करें – आंतरिक स्कीमा, कांसेप्चुअल स्कीमा, बाय्ह स्कीमा ।

 

(b) What is relation and relational database model ?

रिलेशन व रिलेशनल डाटाबेस मॉडल क्या है ?

 

  1. Attempt all parts-

  सभी  भागों का उत्तर दें –

(a) What is the difference between super key, primary key, candidate key Explain with example.

सुपर की,  प्राइमरी की, कैनडिडेट  की में क्या अंतर है ? उदाहरण सहित उल्लेख करो ।

(b) What is entity, attribute, and their relationship?

एन्टीटी, एंट्रीब्यूटी व उनकी रिलेशनशिप क्या है ?

 

4. Attempt all parts-

         सभी भागों का उत्तर दें –

(a) Discuss the entity integrity and referential integrity constraints.

एंटिटी इंटीग्रिटी व रेफरेंशियल इंटीग्रिटी कंस्ट्रेंट्स का उल्लेख कीजिए ।

(b) What is the difference between 3NF and BCNF? Give example.

3NF व BCNF में क्या अंतर है ? उदाहरण दीजिए ।

5. Write short note on any three of the followings –

किन्हीं तीन पर शॉर्ट नोट लिखिए –

(a) SQL and PLSQL

एस. क्यू. एल. व पी. एल.एस. क्यू. एल.

(b) Select, Insert, Delete

सिलेक्ट, इंसर्ट व डिलीट

(c) Triggers and Cursor

ट्रिगर व कर्सर

(d) Oracle and SQL server

ओरेकल व एस.क्यू.एल सर्वर


Note:-

 ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या [email protected] पे  ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment