Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में what is stack in data structure Hindi ? के बारें में बताऊंगा,
तो चलिए शुरू करते हैं:-
what is stack in data structure Hindi
Stack एक non-primitive data structure है .
यह एक sequence list में data को add करता है और वही से data item को हटाया जाता है.
stack में single entry ओर single exit point होता है stack LIFO concepts (last in first out) पर कार्य करती है.
जब किसी data item को stack में insert करना हो तो इसके लिए जिस operation को perform किया जाता है उसे push operation कहते है.
item को remove करने के लिए pop operation को perform किया जाता है इसके अंतर्गत एक pointer stack के last में डाले गये item को point करता है जिसे top कहा जाता है.
जब stack में कोई नया item add किया जाता है तो उसका top बढ़ता है और जब किसी item को remove किया जाता है तो top घटाया जाता है.
What is Recursion in Data Structure in Hindi ?
Shortest Path Problem in data structure in Hindi
What is Bubble sort in data structure Hindi
Heap Sort in Data Structure in Hindi(हिप सॉर्ट क्या है )
Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !
अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी हो तो आप हमे कमेंट या [email protected] पे ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….
इसे भी देखे:
Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click करके आपको हम इस पोस्ट में (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.
इस post के द्वारा आप अपनी कम्प्युटर की नॉलेज बड़ सकते है.
उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी भी कर सकते है.
जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,
1 thought on “क्या है stack in data structure ? जाने हिंदी में….”