Uttarakhand polytechnic Operating systems Question paper 2018

Hello दोस्तों! आज मैं आपको इस पोस्ट में Uttarakhand polytechnic Operating system Question paper 2018  बताऊंगा,

तो चलिए शुरू करते हैं:-

operating system question paper 2018 hindi & english:-


 Uttarakhand polytechnic operating system Question paper 2018

subject: operating systems

YEAR / Sem.  3rd sem


                       Section – A   ( भाग – अ )

 

Note :  Attempt Any 10 questions. / किन्हि दस के उत्तर दीजिए ।
  1. Batch operating system is suitable for interactive processes. ( True / False )

बेच प्रचालन तंत्र interactive process के लिए उचित है । ( सत्य / असत्य )

  1. A process completes its IO in waiting state. ( True / False )

कोई प्रोसेस अपना इनपुट आउटपुट वेटिंग स्टेट में करती है। ( सत्य / असत्य )

  1. PCB stores information of Register and Stack.

PCB अपने पास    Register  और  Stack  कि सुचना को संग्रहित रखती है । ( सत्य / असत्य )

  1. In SJF smaller process may always be in starvation. ( true/ false )

SJF मैं छोटी प्रोसेस सदैव Starvation की स्थिति को प्राप्त करती है। ( सत्य / असत्य )

  1. only few process can execute in their critical section at same time. (True / False )

कुछ प्रोसेस ही एक समय में अपने-अपने क्रिटिकल सेक्शन में एक्सीक्युट होती है । ( सत्य / असत्य )

  1. paging is fixed partitioning non – contiguous memory management scheme. ( True / False )

पेजिंग स्मृति  प्रबंधन की समान विभाजन और गैर संस्पर्शी विधि है । ( सत्य / असत्य )

  1. . Segmentation is………………… partitioning memory management scheme.

Segmentation एक ……………. विभाजन स्मृतिका प्रबन्धन विधी है ।

  1. . …………….. page replacement algorithms offers from belady anomaly.

………. पेज रिप्लेसमेंट कलन विधि  belady अनियमितता से प्रभावित होती है ।

  1. . Banker’s algorithm is…………. algorithm. / Bankers कलन विधि …………… की कलन विधि है ।
  2. . Bakery algorithm provides ………………….. process solution of critical section problem.

बेकरी कलन विधि ………….. प्रोसेस हेतु क्रिटिकल सेक्शन का हल प्रदान करती है ।

  1.  In linked list file allocation method, the directory entry contains a Pointer to the………………. the file block.

संबध्द सूची संचिका निर्धारण विधी में डायरेक्टी प्रविष्टि में संचिका के ………… और ………… भाग की प्रविष्टि होती है ।

  1. Linked file allocation method does not suffer from…………. fragmentation.

संबध्द संचिका निर्धारण विधि …………… खण्डन से प्रभावित रहती है ।


Section –  B   ( भाग – ब )

 

Note : Attempt any five question / किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
  1. Define file allocation methods ? Write advantages and disadvantages of linked file allocation method.

संचिका निर्धारण विधी को परिभाषित करें ? संबध्द संचिका निर्धारण विधी के गुण – दोष लिखें ।

  1. Define operating system ? Write name of any 8 operating systems.

प्रचालन तन्त्र को परिभाषित करें ? किन्ही 8 प्रचालन तन्त्रों के नाम लिखें ।

  1. Define process ? Draw process state diagram and write role of each state ?

प्रक्रम को परिभाषित करें ? प्रक्रम अवस्था आरेख बनायें और प्रत्येक अवस्था के कार्य लिखें ।

  1. Define CPU Scheduling ? Write a short note on multilevel feed back queue scheduling with suitable diagram.

सी.पी.यू. सूची समावेशन को परिभाषित करें ? बहुस्तरीय प्रतिपुष्टि पंक्ति सूची समावेश को उचित आरेख बनाते हुए बताइये ।

  1. Define fragmentation ? Explain in brief external and internal fragmentation.

खण्डन को परिभाषित करें ? बाहय व आन्तरिक खण्डन का संक्षेप में वर्णन करें ।

  1.  Define address binding ? Write short note on compile time, load time and execution time address binding.

ऐड्रेस   बाइंडिंग को परिभाषित करें । कंपलीट टाइम लोड टाइम और execution टाइम  एडे्स बाइन्डिंग  पर लघु लेख लिखें ।

  1.  Define file management ? Explain indexed allocation method with suitable diagram suitable diagram.

पंजी प्रबंधन को परिभाषित करें ? अनुक्रमणिका पंजी निर्धारण विधी का वर्णन उचित चित्र सहित कीजिए ।


                             Section C.  ( भाग – स )

 

Note : Attempt any Five questions. / किन्ही 5 प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
  1.  Define deadlock ? Discuss in brief all four necessary conditions of deadlock.

संगणकीय गतिरोध को परिभाषित करें । संगणकीय गतिरोध  के सभी चार प्रतिबंधों का संक्षेप में वर्णन करें ।

  1.  Define critical section ? Write pietersion algorithm ( 2 process solution algorithm) for critical section problem.

संगणकीय प्रक्रम के क्रांतिक अनुभाग को परिभाषित करें ?  क्रांतिक अनुभाग समस्या समाधान की ( दो प्रक्रम विधि )            पीटरसन कलन विधि को लिखें ।

  1.  Define paging ? draw hardware diagram of paging with TLB support. Write expression for effective access time.

पेजिंग को परिभाषित करें । TLB  युक्त पेजिंग हार्डवेयर का आरेख सहित प्रभावी उपयोग समय का सूत्र लिखिए ।

  1. Define segmentation? Write Difference between paging and segmentation.

सेगमेंटेशन ( खंडी करण ) को परिभाषित करें । पेजिंग और सेगमेंटेशन में अंतर लिखें ।

  1. Define page fault? Find page faults caused by LRU algorithm when frame size is 3 and page reference string is 7, 0, 1, 2, 0, 3, 0, 4, 2, 3, 0, 3, 2.

पृष्ठ दोष को परिभाषित करें ? पृष्ठ संदर्भ रज्जू 7, 0, 1, 2, 0, 3, 0, 4, 2, 3, 0, 3, 2 तथा फ्रेम साईज 3 के लिए  LRU विधी द्वारा पृष्ठ दोष दर ज्ञात किजीए।

  1. Define semaphore? Write operation of semaphore? How Semaphore solves the critical section Problem?

सेमाफोर को परिभाषित करें । सेमाफेर की संक्रियाओं को लिखें । सेमाफोर किस प्रकार से क्रान्तिक अनुभाग की समस्या को हल करता है ?

  1.  Write short note on following / निम्नांकित पर लघु लेख लिखें :

(a)   Dynamic loading          (b). Thrashing.       (C) Dynamic linking     (d) virtual memory


Note:- ये पोस्ट आपको कैसी लगी आप कमेंट कर के बताईये !अगर आपको कुछ पूछना या अपनी राय देनी  हो तो आप हमे कमेंट या itpolynotes@gmail.com पे  ईमेल करके बता सकते है हम पूरी कोसिस करेंगे की आपका रिप्लाई जल्दी से जल्दी दे सखे ….


इसे भी देखे:

Hello दोस्तों! नीचे दिए गए links पर click  करके आपको हम  इस पोस्ट में  (Computer Online Test) की Practice कराएंगे जिससे आप अपने  CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है.

इस post के द्वारा आप  अपनी कम्प्युटर की  नॉलेज बड़ सकते है.

उसके साथ ही साथ आप अपने कई प्रकार के पेपरो की भी तैयरी  भी कर सकते है.

जैसे की CCC, O level , कम्प्युटर GK की practice कर सकते है,

Leave a Comment